हसौद/सक्ती/रायपुर। CG News : जिले के लिए 7 अक्टूबर 2025 का दिन ऐतिहासिक होने जा रहा है। हसौद से लगे परसदा महानदी रोड पर वर्षों से अपनी उत्कृष्ट सेवाओं से मरीजों का भरोसा जीतने वाला लाइफ लाइन केयर हॉस्पिटल अब एक नए, आधुनिक और विस्तारित स्वरूप में क्षेत्रवासियों के लिए तैयार है। 50 बिस्तरों वाला यह अत्याधुनिक हॉस्पिटल मरीजों को सभी स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध कराएगा। यहाँ 24 घंटे सी.टी. स्कैन (Siemens 96 Slice), एडवांस ऑर्थोपेडिक यूनिट,4D एवं कलर डॉपलर सोनोग्राफी, एडवांस आई.सी.यू., मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर,एन.आई.सी.यू., डिजिटल एक्स-रे, 2-डी ईको, डिजिटल वेंटिलेटर और एम्बुलेंस सेवा जैसी आधुनिक सुविधाएँ उपलब्ध हैं।
हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. गणपत साहू एवं डॉ. प्रतिभा साहू ने वर्षों से स्वास्थ्य सेवा को सेवा भावना और समर्पण के साथ जन-जन तक पहुँचाने का कार्य किया है। उनके नेतृत्व में लाइफ लाइन केयर हॉस्पिटल को आधुनिक उपकरणों, अनुभवी डॉक्टरों और समर्पित चिकित्सा कर्मियों से सुसज्जित किया गया है। हॉस्पिटल के विकास में ग्राम परसदा के निर्विरोध सरपंच खेेम साहू, उर्वशी साहू तथा मेडिकल डायरेक्टर एवं इंजीनियर डॉ. अनुज साहू एवं डॉ. रिंकुल साहू का बड़ा योगदान भी उल्लेखनीय रहा है।
लाइफ लाइन केयर हॉस्पिटल : सेवा, सादगी और समर्पण का प्रतीक
संस्थान का मूल मंत्र —सेवा, साधना, समर्पण — आपका भरोसा, हमारी जिम्मेदारी यह हॉस्पिटल न केवल चिकित्सा सेवा का केंद्र बनेगा, बल्कि मानवता और संवेदना की मिसाल भी पेश करेगा। 7 अक्टूबर (शरद पूर्णिमा, मंगलवार) को आयोजित होने वाले इस भव्य उद्घाटन समारोह में छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री माननीय श्री अरुण साव जी मुख्य अतिथि के रूप में एवं कैबिनेट मंत्री गजेन्द्र यादव जी अध्यक्षता करेंगे।
इस अवसर पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, डॉक्टर, मीडियाकर्मी एवं बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहेंगे। यह हॉस्पिटल न केवल एक आधुनिक चिकित्सा केंद्र के रूप में, बल्किमानवता और सेवा की मिसाल के रूप में स्थापित होगा। लाइफ लाइन केयर हॉस्पिटल के संचालक, डायरेक्टर डॉक्टरों एवं पूरी टीम को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ। आपकी यह पहल सक्ती जिले के स्वास्थ्य क्षेत्र में नई दिशा और उम्मीद लेकर आई है।