रायगढ़ CG Murder : रायगढ़ जिले के थाना छाल क्षेत्र के ग्राम गंजाईपाली में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां घरेलू विवाद के चलते एक बीट गार्ड ने अपनी पत्नी की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी।इस मामले में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
ग्राम कुडूमकेला निवासी एवं परिक्षेत्र सहायक बनहर द्रोण डनसेना ने बताया कि, उन्हें ग्राम बनहर से सूचना मिली कि बीट गार्ड यादराम अजगल्ले ने घरेलू विवाद के दौरान अपनी 31 वर्षीय पत्नी सोनतला अजगल्ले पर लकड़ी के डंडे से हमला कर मौत के घाट उतार दिया है। गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। पुलिस ने पहुंचकर मर्ग कायम किया और पंचनामा की कार्रवाई पूरी की।
खाना बनाने को लेकर विवाद के बाद हत्या
छाल पुलिस ने आरोपी की पतासाजी कर उसे हिरासत में लिया। पूछताछ में यादराम ने स्वीकार किया कि 29 नवंबर की रात घर लौटने पर खाना बनाने को लेकर पत्नी से विवाद हुआ। गुस्से में उसने घर में रखे बांस के डंडे और लकड़ी फारा से पत्नी के सिर और शरीर पर कई वार कर दिए, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अपराध दर्ज कर घटना में प्रयुक्त डंडा सहित महत्वपूर्ण साक्ष्य जब्त कर लिए। आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे रिमांड पर भेज दिया गया है।