CG | Fri, 30 January 2026

No Ad Available

बीएनआई बिलासपुर व्यापार एवं उद्योग मेला का भव्य शुभारंभ

29 Jan 2026 | JAY SHANKAR PANDEY | 8 views
बीएनआई बिलासपुर व्यापार एवं उद्योग मेला का भव्य शुभारंभ

सम्मान, प्रतियोगिता, रोजगार और सेवा भाव का सशक्त मंच बना बीएनआई मेला


बिलासपुर। शहर की पहचान बन चुके और 25 वर्षों की ऐतिहासिक परंपरा को आगे बढ़ाते हुए बीएनआई बिलासपुर व्यापार एवं उद्योग मेला 2026 का भव्य शुभारंभ साइंस कॉलेज मैदान में किया गया। बीएनआई द्वारा मेले का यह तीसरा साल है। यह मेला 29 जनवरी से 3 फरवरी तक प्रतिदिन सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक आयोजित किया जा रहा है। मेले में प्रवेश निःशुल्क रखा गया है, जिससे समाज के सभी वर्गों की भागीदारी सुनिश्चित हो सके।


उद्घाटन समारोह में उपमुख्यमंत्री अरुण साव, बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला, महापौर पूजा विधानी, ऑटोमोबाइल एसोसिएशन अध्यक्ष प्रमोद खेड़िया, छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन अध्यक्ष कमल सोनी, अद्वैत फॉर्म्स के संस्थापक अनिल मूंदडा, बीजेपी जिला अध्यक्ष दीपक सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश सूर्यवंशी, मोहित जायसवाल व मेला आयोजन समिति अध्यक्ष डॉ. किरणपाल सिंह चावला एवं बीएनआई बिलासपुर व्यापार मेला संयोजक गणेश अग्रवाल उपस्थित रहे। अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर मेले का विधिवत शुभारंभ किया गया।


मेला आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ. किरणपाल सिंह चावला ने जानकारी देते हुए बताया कि यह मेला केवल व्यापार और उद्योग का मंच नहीं, बल्कि सेवा, सम्मान, नवाचार और सामाजिक जागरूकता का भी सशक्त माध्यम बना है। मेले के दौरान समाजसेवा की भावना के साथ देहदान, नेत्रदान और रक्तदान को प्रोत्साहित करने की अपील की गई तथा इसके लिए पंजीयन की व्यवस्था भी की गई है। मेले में व्यापारिक गतिविधियों के साथ-साथ विभिन्न सांस्कृतिक, सामाजिक और प्रतियोगी कार्यक्रमों का सफल आयोजन किया गया। बड़ी संख्या में नागरिकों, युवाओं, महिलाओं और बच्चों ने मेले में सहभागिता कर कार्यक्रमों का आनंद लिया।


मेले के अंतर्गत आयोजित प्रतियोगिताओं में बिलासपुर गॉट टैलेंट, राइजिंग वॉइस ऑफ बिलासपुर, मिस्टर एवं मिस बिलासपुर, आइडियल कपल, रॉयल कपल प्रतियोगिता, इंटर स्कूल डांस प्रतियोगिता, स्टार्टअप आइडिएशन अवार्ड, बॉडी बिल्डिंग, हेल्दी बेबी, मेहंदी, रंगोली, ड्राइंग-पेंटिंग एवं साइंस मॉडल प्रतियोगिता शामिल रहीं। मनोरंजन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में लोक नृत्य, भजन-कीर्तन, कवि सम्मेलन सहित अनेक प्रस्तुतियां हुईं। समाजसेवा की दिशा में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रोटरी क्लब ग्रीन द्वारा अतिथियों का स्वागत पौधों के माध्यम से किया गया, वहीं रोटरी क्लब यूनाइटेड द्वारा प्रतिदिन निशुल्क सीपीआर प्रशिक्षण दिया गया। नाइस टेक द्वारा रोजगार मेले के अंतर्गत विभिन्न कंपनियों की भागीदारी के साथ युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए गए। आयोजकों के अनुसार बीएनआई बिलासपुर व्यापार एवं उद्योग मेला 2026 व्यापार, रोजगार, नवाचार, सेवा और मनोरंजन का ऐसा संगम बनकर उभरा है, जो बिलासपुर की सामाजिक और आर्थिक पहचान को नई दिशा दे रहा है।


इनका किया गया सम्मान

  • देहदान एवं नेत्रदान कर चुके लोग व उनके परिजनों को सम्मानित किया गया
  • अपने विवाह के 50 वर्ष पूर्ण कर चुके 11 दंपत्तियों का सम्मान
  • बच्चों की वीरता के लिए विशेष सम्मान
  • सावित्री बाई फुले नारी शक्ति पुरस्कार के अंतर्गत 11 महिलाओं का सम्मान
  • विभिन्न जिलों के अग्रणी व्यापारियों का सम्मान
  • गिनीज बुक रिकॉर्ड बनाने वालों का सम्मान
  • छत्तीसगढ़ सेवा रत्न सम्मान
  • उद्योगपति ऑफ द ईयर अवार्ड
  • स्टार्टअप अवार्ड
  • * लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड


मेला एक सम्पूर्ण व्यापारिक और सामाजिक केंद्र : अरुण साव

उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने बीएनआई बिलासपुर व्यापार एवं उद्योग मेला 2026 की सराहना करते हुए कहा कि यह मेला केवल एक व्यावसायिक आयोजन नहीं, बल्कि एक सम्पूर्ण व्यापारिक और सामाजिक केंद्र के रूप में उभरकर सामने आया है। यहां जहां एक ओर व्यापार और उद्योग को बढ़ावा मिल रहा है, वहीं दूसरी ओर सेवा और सामाजिक उत्तरदायित्व का भी सुंदर उदाहरण देखने को मिल रहा है। देहदान, नेत्रदान, रक्तदान, स्वास्थ्य शिविर और रोजगार से जुड़े प्रयास इस मेले को विशेष बनाते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन समाज को आत्मनिर्भर बनाने और स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।


Bni मेला समावेशी विकास का प्रतीक: सुशांत शुक्ला


बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने कहा कि बीएनआई बिलासपुर व्यापार एवं उद्योग मेला वास्तव में समावेशी विकास का प्रतीक है। इस मेले की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि यहां छोटे व्यापारियों से लेकर बड़े उद्योगपतियों तक सभी को समान अवसर और मंच मिला है। स्थानीय उद्यमियों, स्टार्टअप्स और युवाओं को आगे बढ़ने का अवसर इस मेले के माध्यम से प्राप्त हो रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से न केवल व्यापार को बढ़ावा मिलता है, बल्कि रोजगार, नवाचार और सामाजिक जुड़ाव भी मजबूत होता है, जो बिलासपुर के विकास की दिशा में एक सकारात्मक कदम है।

महापौर पूजा विधानी ने बीएनआई मेले को ‘मेड इन इंडिया’ और ‘वोकल फॉर लोकल’ की भावना का सशक्त उदाहरण बताया। उन्होंने कहा कि इस मेले में स्थानीय उत्पादों, उद्योगों और सेवाओं को प्राथमिकता देकर आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को मजबूती दी जा रही है। यह मेला न केवल व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ावा दे रहा है, बल्कि स्थानीय कारीगरों, उद्यमियों और स्टार्टअप्स को भी पहचान दिला रहा है। उन्होंने आयोजन समिति को बधाई देते हुए कहा कि बीएनआई मेला बिलासपुर की आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक पहचान को राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित करने की दिशा में एक सराहनीय प्रयास है।

JAY SHANKAR PANDEY
JAY SHANKAR PANDEY

Join WhatsApp


❌ No active feeds found.