CG | Sat, 02 August 2025

No Ad Available

अनगढ़ धाम हनुमान मंदिर में भगवान शिव का नमक चमक रुद्राभिषेक

02 Aug 2025 | प्रशांत बाजपेई | 39 views
अनगढ़ धाम हनुमान मंदिर में भगवान शिव का नमक चमक रुद्राभिषेक

अनगढ़ धाम हनुमान मंदिर में भगवान शिव का नमक चमक रुद्राभिषेक


सिहोरा


पवित्र श्रावण मास में विशेष धार्मिक अनुष्ठान चल रहा है. मंदिर परिसर में विराजे शिव दरबार प्रतिमाओं के सामने भगवान शिव का नमक चमक महारुद्राभिषेक किया जा रहा है. इसके साथ ही पार्थिव शिवलिंग का निर्माण, पूजन और अर्चन भी किया जा रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु भाग ले रहे हैं.

नमक चमक महारुद्राभिषेक का महत्व

पौराणिक श्रीकृष्ण शास्त्री एवम प्रद्युम्न नारायण त्रिपाठी उर्फ मानू महाराज ने बताया कि इस अनुष्ठान में नमक चमक के 61 पाठ किए जा रहे हैं. उन्होंने जानकारी दी कि यह अभिषेक मुख्य रूप से श्रावण मास जैसे विशेष अवसरों पर ही किया जाता है. नमक चमक महारुद्राभिषेक की विशेषता यह है कि इसमें हर वस्तु की मात्रा सामान्य से 5 गुना अधिक होती है. माना जाता है कि इस अभिषेक का महत्व अन्य सभी अभिषेक से कई गुना अधिक है, और इसी कारण इसका फल भी सर्व फल के रूप में प्राप्त होता है। इस धार्मिक अनुष्ठान में पंडित श्रीकृष्ण शास्त्री, प्रद्युम्न नारायण त्रिपाठी मानू महाराज के साथ प्रभु पटेल, नरबत चौरासिया, सुधीश त्रिपाठी, भूपेंद्र चौरासिया, रामधनी चौरासिया, नरेश चौरासिया, महंगू चौरसिया, रामप्रसाद चौरासिया, सेठ चौरासिया सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल रहे।

प्रशांत बाजपेई
प्रशांत बाजपेई

Join WhatsApp