CG | Fri, 02 January 2026

No Ad Available

सिहोरा में कांग्रेस ने विभिन्न जनसमस्याओं को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन,

25 Dec 2025 | प्रशांत बाजपेई | 95 views
सिहोरा में कांग्रेस ने विभिन्न जनसमस्याओं को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन,

सिहोरा में कांग्रेस ने विभिन्न जनसमस्याओं को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, 15 दिन में समाधान नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन की चेतावनी




सिहोरा


ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सिहोरा के अध्यक्ष बिहारी पटेल के संयोजन में मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन के नाम अनुविभागीय अधिकारी (एसडीएम) सिहोरा को विभिन्न जनसमस्याओं एवं मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। कांग्रेस ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि 15 दिन के भीतर मांगों एवं समस्याओं का निराकरण नहीं किया गया, तो पार्टी द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा।

ज्ञापन में प्रमुख रूप से अवैध रेत उत्खनन एवं आयरन ओर के अवैध परिवहन पर रोक, गांव-गांव बिक रही अवैध शराब की बिक्री पर कड़ी कार्रवाई, तथा शहर में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर अंकुश लगाने की मांग की गई। इसके साथ ही खितौला बाजार में पुलिस चौकी की स्थापना की मांग भी प्रमुख रही।

कांग्रेस ने किसानों की धान खरीदी में पल्लेदारी एवं अन्य खर्चों के नाम पर हो रही अवैध वसूली बंद करने, बढ़ती महंगाई को देखते हुए वृद्धावस्था, विधवा एवं विकलांग पेंशन ₹1000 प्रतिमाह करने की मांग उठाई। साथ ही महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना का नाम यथावत रखने पर जोर दिया गया।

यातायात एवं दुर्घटनाओं को लेकर सिहोरा व खितौला में ट्रैफिक पुलिस व्यवस्था, नेशनल हाईवे-30 पर विजय रेस्टोरेंट के पीछे संचालित शराब दुकान बंद करने, तथा पहरेवा, सिहोरा मोड़, गंज ताल रोड, मनसकरा मोड़ पर ओवरब्रिज निर्माण की मांग रखी गई। इसके अलावा खितौला से नेशनल हाईवे-30 तक बायपास रोड एवं रेलवे लाइन पर ओवरब्रिज निर्माण की मांग भी ज्ञापन में शामिल रही।

ज्ञापन सौंपते समय प्रदेश महासचिव राजेश चौबे, प्रकाश कुररिया, अमोल चौरसिया, लाल बहादुर पाठक, गोपीकृष्ण उरमलिया, विपिन जायसवाल (अध्यक्ष, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कुंडम), गुड्डू विश्वकर्मा, आलोक पांडे पार्षद, राजेश पटेल पूर्व पार्षद, मंसूर मंसूरी पूर्व पार्षद, दिलीप जैन, उमाकांत चौरसिया, के.के. दुबे, जितेंद्र तिवारी, शेख साबिर, शमशेर खान, युसूफ भाई जान, रमां चौरसिया, अजीत विश्वकर्मा, डब्बू पाठक, सोयल मिश्रा (युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष), गिरधर सरावगी, राजकुमार पटेल, जगदीश सैनी, सुभाष ठाकुर, इरफान खान, चम्मू लाल कोल सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे।

प्रशांत बाजपेई
प्रशांत बाजपेई

Join WhatsApp


❌ No active feeds found.