CG | Fri, 02 January 2026

No Ad Available

CRIME NEWS: राहौद आगजनी–तोड़फोड़ मामला: पार्षद समेत 3 आरोपी गिरफ्तार, अवैध वसूली न देने पर घर फूंकने का आरोप

01 Jan 2026 | WEENEWS DESK | 13 views
CRIME NEWS: राहौद आगजनी–तोड़फोड़ मामला: पार्षद समेत 3 आरोपी गिरफ्तार, अवैध वसूली न देने पर घर फूंकने का आरोप

जांजगीर-चांपा के शिवरीनारायण क्षेत्र अंतर्गत राहौद गांव में आगजनी और तोड़फोड़ के मामले में पुलिस ने एक पार्षद समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है; यह कार्रवाई पीड़िता शीतला बाई रत्नाकर की शिकायत पर की गई है, जिन्होंने आरोप लगाया था कि आरोपियों ने साल 2021 में उनके द्वारा खरीदी गई आबादी भूमि पर बनी झोपड़ी को नुकसान पहुंचाया है।

आरोप है कि जनपद सदस्य नरसिंग गोंड और उसके सहयोगियों बनक राम गोंड व भगत गोंड ने मकान बनाने के एवज में ₹2 से 2.50 लाख की अवैध मांग की। मांग पूरी न होने पर 30 दिसंबर की सुबह आरोपियों ने एकराय होकर मकान की दीवार और टीन शेड तोड़े, घर का सामान बाहर निकालकर आग लगा दी।

 

इस घटना में मकान पूरी तरह जलकर राख हो गया और करीब ₹2 लाख का नुकसान हुआ। आरोपियों ने जान से मारने की धमकी भी दी, जिससे पीड़िता परिवार सहित जान बचाकर भागी।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीनों आरोपियों को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया। पूछताछ में जुर्म स्वीकार करने पर उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।


WEENEWS DESK
WEENEWS DESK

Join WhatsApp


❌ No active feeds found.