CG | Sat, 13 September 2025

Ad

13 Sep 2025 | प्रशांत बाजपेई | 3 views

गोसलपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही – जुआ खेलते 5 आरोपी धराए, 53,200 नगद व ताश की गड्डी जब्त


सिहोरा


  थाना गोसलपुर पुलिस ने अवैध जुआ खेलते हुए 5 आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर नकदी ₹53,200 एवं 52 ताश के पत्ते जब्त किए। यह कार्यवाही थाना प्रभारी के निर्देशन में सउनि रंजीत सिंह एवं हमराह टीम द्वारा की गई।


घटना का विवरण


12 सितंबर 2025 की रात लगभग 11:39 बजे पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि बुढागर स्थित शिवम् चौरसिया के ढाबे के सामने कुछ लोग ताश पर रुपये-पैसे का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। सूचना की पुष्टि हेतु पुलिस दल मौके पर पहुंचा और घेराबंदी कर दबिश दी, जहां पांच लोगों को जुआ खेलते रंगे हाथ पकड़ा गया।आरोपियों का कृत्य धारा 13 (A) पब्लिक गैंबलिंग (मध्य प्रदेश) एक्ट, 1976 के अंतर्गत दंडनीय पाए जाने पर उनके विरुद्ध अपराध क्र. 432/25 पंजीबद्ध किया गया। आरोपियों से जब्त रकम व ताश की गड्डी को गवाहों की मौजूदगी में पुलिस कब्जे में लिया गया।


गिरफ्तार आरोपी

1. हिमांशु परिहार पिता शिवेन्द्र सिंह परिहार, उम्र 27 वर्ष, निवासी बरनू तिराहा गोसलपुर

2. प्रदीप गिरी पिता अमर गिरी, उम्र 28 वर्ष, निवासी हृदयनगर

3. मनीष मिश्रा पिता स्व. मनोज मिश्रा, उम्र 22 वर्ष, निवासी स्टेशन तिराहा गोसलपुर

4. करतार माना पिता इंदल माना, उम्र 45 वर्ष, निवासी बरनू तिराहा गोसलपुर

5. संदीप उर्फ कंजा चौरसिया पिता भगतराम चौरसिया, उम्र 36 वर्ष, निवासी बुढागर गोसलपुर


जब्ती

• नकदी : ₹53,200

• ताश के 52 पत्ते


पुलिस टीम

इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र सिंह, सउनि रंजीत सिंह, प्र.आर. 1576 अजीत मिश्रा, प्र.आर. 459 ब्रजेश मिश्रा, आर. 2207 जितेन्द्र राय, आर. 1694 राहुल सिंह, सैनिक क्र. 514 शिवकुमार दुबे की अहम भूमिका रही।

प्रशांत बाजपेई
प्रशांत बाजपेई

Join WhatsApp