CG | Wed, 06 August 2025

No Ad Available

युवाओं को प्रशिक्षण देकर रोजगार से जोड़े, लाए पीएम आवास कार्यों में तेजी: कलेक्टर तुलिका

06 Aug 2025 | WEENEWS DESK | 28 views
युवाओं को प्रशिक्षण देकर रोजगार से जोड़े, लाए पीएम आवास कार्यों में तेजी: कलेक्टर तुलिका


Mohalla.�मोहला। कलेक्टर तुलिका प्रजापति ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक लेकर विभागीय कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने जिले में बन रहे पीएम आवास की समीक्षा करते हुए स्वीकृत, पूर्ण एवं निर्माणाधीन आवासों की जानकारी ली। उन्होंने सभी जनपद सीईओ को निर्देशित किया कि पात्र हितग्राही को मेसन अंतर्गत राजमिस्त्री की ट्रेनिंग प्रदान कर निर्माणाधीन आवासों के कार्यों में रोजगार प्रदान करें, इससे जिले के आवास पूर्णत: में तेजी आएगी एवं ग्रामीण युवाओं को रोजगार भी उपलब्ध हो पाएगा। कलेक्टर प्रजापति ने जल शक्ति अभियान के तहत कैच द रैन की समीक्षा की।


उन्होंने पीएचई को जल संचय बढ़ाने एवं भूमिगत जल स्तर में सुधार हेतु कार्ययोजना की जानकारी ली। उन्होंने जल संचय कार्य में जन भागीदार को बढ़ावा देने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने समग्र शिक्षा अंतर्गत चल रहे निर्माणाधीन कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने कार्यों में गुणवत्ता एवं समय-सीमा का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। कलेक्टर प्रजापति ने बीसी महिलाओं के लिए बनाए जा रहे भवन निर्माण की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि भवन निर्माण होने से महिलाओं को गतिविधियां संचालित करने एवं उन्हें ट्रेनिंग प्रदान करने में आसानी होगी, इससे महिलाएं स्वरोजगार से जुड़ पाएगी। उन्होंने ऑडिटोरियम एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने निर्माण पर हो रही विलंब पर गहरी नाराजगी जाहिर करते हुए।


संबंधित अधिकारी को कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए। कलेक्टर प्रजापति ने जिले के विद्यार्थियों के बनाए जा रहे जाति प्रमाण पत्र की समीक्षा की। उन्होंने शिक्षा एवं राजस्व विभाग को निर्देशित किया कि शत-प्रतिशत स्कूली बच्चों का जाति प्रमाण बनाया जाए। इस दौरान उन्होंने मातृत्व वंदन योजना की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि योजना गर्भवती महिलाओं के पोषण के लिए महत्वपूर्ण है, उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग को निर्देशित किया अधिक से अधिक गर्भवती महिलाओं को योजना से लाभान्वित करें। उन्होंने सभी अधिकारियों को कार्यालयों के साफ-सफाई रखने एवं कार्यालयों के जीर्ण-शीर्ण दस्तावेजों के विनष्टीकरण के दिए निर्देश, ताकि कार्यालय सुचारू एवं सुव्यवस्थित रूप से संचालित हो सकें। बैठक में सीईओ जिला पंचायत भारती चन्द्राकर, एसडीएम मोहला हेमेन्द्र भुआर्य, एसडीएम मानपुर अमित नाथ योगी, डिप्टी कलेक्टर दुकालु राम ध्रुव सहित सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।

WEENEWS DESK
WEENEWS DESK

Join WhatsApp