CG | Thu, 13 November 2025

No Ad Available

सिहोरा पहुंचे शिवराज से पूछा 16 नवंबर का वादा कौन निभाएगा ,बोले शिवराज मुख्यमंत्री से बात करूंगा

13 Nov 2025 | प्रशांत बाजपेई | 554 views
सिहोरा पहुंचे शिवराज से पूछा 16 नवंबर का वादा कौन निभाएगा ,बोले शिवराज मुख्यमंत्री से बात करूंगा

सिहोरा पहुंचे शिवराज से पूछा 16 नवंबर का वादा कौन निभाएगा ,बोले शिवराज मुख्यमंत्री से बात करूंगा

सिहोरा


पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सड़क मार्ग से कटनी जाते समय सिहोरा वासियों ने उन्हें रोक कर पूछा कि 16 नवंबर को सिहोरा जिला बनाने का जो वादा आपने किया था उसे वादे को अब कौन पूरा करेगा? जवाब में शिवराज सिंह चौहान अचानक सकते में आ गए फिर खुद को संभालते हुए कहा कि वह मुख्यमंत्री से इस संबंध में बात करेंगे।

विदित हो कि विधानसभा चुनाव के पूर्व शुरू हुए सिहोरा जिला आंदोलन के दौरान विधानसभा में भाजपा का सिहोरा में जिला आंदोलन के कारण विपरीत माहौल निर्मित होता दिखाई दे रहा था। जिसके चलते तत्कालीन विधायक रही नंदनी मरावी की टिकट भी पार्टी द्वारा काट दी गई थी ।इस दौरान आंदोलनकारियों से 16 नवंबर 2023 को शिवराज सिंह चौहान ने फोन पर बात करके आश्वस्त किया था कि वह सरकार बनने के तुरंत बाद सिहोरा को जिला बनाएंगे ।सरकार बनी विधायक भी बना लेकिन शिवराज सिंह चौहान के मुख्यमंत्री नहीं रहने पर वह मुद्दा ना तो स्थानीय पार्टी जनों द्वारा उठाए जा रहा है ना विधायक द्वारा और ना ही शिवराज सिंह चौहान के द्वारा ।नाराज लक्ष्य जिला सिहोरा आंदोलन समिति के द्वारा इसी कारण से पूर्व में आंदोलन की शुरुआत की गई है ।खून के दीए जलाने और भूमि समाधि सत्याग्रह के बाद अब 9 दिसंबर से आमरण अनशन की तैयारियां जोरों पर है।

प्रशांत बाजपेई
प्रशांत बाजपेई

Join WhatsApp