भानुप्रतापपुर। CG News : छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपुर के ग्राम कच्चे में अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक पं प्रदीप मिश्रा का शिव महापुराण कथा चल रही है, इसी बीच अचानक बुधवार को कथा कार्यक्रम में ड्यूटी पर लगे आरक्षक की मौत से हड़कंप मच गया। मृतक जवान का नाम त्रिनाथ भंडारी है, जो 2023 से बस्तर फाइटर में साल पदस्थ था।
जानकारी के मुताबिक, जवान भीरा गांव स्थित सीएएफ कैंप में मंगलवार रात ड्यूटी के बाद विश्राम कर रहा था। सुबह उसके साथियों ने उसे उठाने की कोशिश की, लेकिन कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर तत्काल उसे भानुप्रतापपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दियामृतक जवान नारायणपुर के सोनपुर का निवासी था। फिलहाल मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजवाकर मामले की जांच कर रही है
।