CG | Thu, 09 October 2025

No Ad Available

थ्री फेस बिजली आपूर्ति का समय सुनिश्चित हो, ट्रिपिंग से मिले निजाद

02 Aug 2025 | प्रशांत बाजपेई | 134 views
थ्री फेस बिजली आपूर्ति का समय सुनिश्चित हो, ट्रिपिंग से मिले निजाद

थ्री फेस बिजली आपूर्ति का समय सुनिश्चित हो, ट्रिपिंग से मिले निजाद


मूंग खरीदी में स्लॉट की बुकिंग नहीं होने से किसान परेशान : प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक में किसानों ने बताइए अपनी समस्याएं


सिहोरा


किसानों की समस्यायों के निराकरण हेतु किसान यूनियन एवं प्रशासनिक अधिकारियों की बीच बैठक का आयोजन तहसील कार्यालय के सभागार में किया गया। बैठक में अनुविभागीय अधिकारी पुष्पेन्द्र अहाके, तहसीलदार रूपेश्वरी कुंजाम सहित मण्डी सचिव सविता धुर्वे, अन्य अधिकारी एवं भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष एड. रमेश पटेल सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर तहसीलदार ने कहा कि समस्या का शासन स्तर एवं जिला स्तर से हर संभव निराकरण कराया जाएगा।


विद्युत आपूर्ति का मामला रहा मुख्य मुद्दा


उपस्थित लगभग एक दर्जन से अधिक ग्रामों से आए किसानों की मुख्य समस्या विद्युत आपूर्ति की रही। ट्रांसफॉर्मर में बार-बार की ट्रिपिंग एवं सड़ी, गली केबलों से की जा रही विद्युत आपूर्ति के कारण होने वाली फाल्ट, 5 से 10 फीट ऊपर झूलती विद्युत केबल को लेकर किसानों ने जमकर आक्रोश व्यक्त किया। विद्युत वितरण कंपनी आउटसोर्स कर्मचारी की दम पर मेंटेनेंस के नाम पर कटौती तो करती है लेकिन लाइनों का मेंटेनेंस नहीं करने का खामियाजा किसानों को उठाना पड़ रहा है


अन्य मांगों का सौंपा ज्ञापन भारतीय


किसान यूनियन (टिकैत) जबलपुर के तत्वावधान में किसानों ने समस्यायों के निराकरण की मांग का ज्ञापन भी सौंपा। ज्ञापन में मुख्य रूप से मूंग की खरीदी में स्लॉट बुकिंग की समस्या, विद्युत आपूर्ति एवं ट्रांसफॉर्मर की समस्या, नहरों के रखरखाव की समस्या एवं लगातार हो रही वर्षा के कारण गांव में जल भराव की स्थिति से. निपटने तथा मंडी खरीदी में किसानों के साथ हो रहे पक्षपात पूर्ण रवैये को लेकर एवं किसानों की अन्य समस्याओं के निराकरण की मांग की।


ये रहे उपस्थित- बैठक में चंद्रजीत पटेल, वीरेंद्र पटेल, आशीष पटेल, सतीश पटेल, भारत पटेल, ओम प्रकाश पटेल, रवि तिवारी, बृजेंद्र पटेल, नारायण, रामकुमार, गोकुल पटेल, मनीष पटेल, सुभाष पटेल सहित अनेक किसान उपस्थित

प्रशांत बाजपेई
प्रशांत बाजपेई

Join WhatsApp


❌ No active feeds found.