CG | Sat, 18 October 2025

No Ad Available

थाना प्रभारी की लापरवाही ने ली युवक की जान, शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई, एसएसपी ने किया लाइन अटैच..

09 Aug 2025 | WEENEWS DESK | 120 views
थाना प्रभारी की लापरवाही ने ली युवक की जान, शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई, एसएसपी ने किया  लाइन अटैच..


बिलासपुर। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में एक युवक की चाकू मारकर हत्या का मामला सामने आया है। हैरानी की बात यह है कि हत्या से एक रात पहले पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ मारपीट की शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इस लापरवाही के कारण युवक को अपनी जान गंवानी पड़ी। घटना के बाद परिजनों और स्थानीय लोगों में पुलिस के प्रति भारी आक्रोश है। इस मामले में संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) ने सिटी कोतवाली थाना प्रभारी विवेक पांडेय को लाइन अटैच कर दिया है और देवेश राठौर को थाने का नया प्रभारी नियुक्त किया है।


मनोहर लॉज के सामने ज्वालीनाला पुल के पास हुई इस घटना में मृतक की पहचान दादू उर्फ दीपक साहू के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, दीपक और आरोपी गणेश रजक के बीच मोबाइल के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था। 9 अगस्त की रात यह विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों में मारपीट शुरू हो गई। इसी दौरान गणेश ने चाकू से दीपक पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।


घायल दीपक को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन गंभीर चोटों के कारण उसकी मौत हो गई। घटना की पूर्व रात दीपक ने पुलिस को मारपीट की जानकारी दी थी, लेकिन पुलिस ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। यदि समय रहते पुलिस ने कार्रवाई की होती, तो शायद दीपक की जान बच सकती थी।


इस बड़ी चूक के बाद एसएसपी ने तुरंत एक्शन लेते हुए थाना प्रभारी विवेक पांडेय को लाइन अटैच कर दिया है। इससे यह साफ हो गया है कि पुलिस अधिकारियों को अपनी जिम्मेदारियों के प्रति अधिक सतर्क रहना होगा। मामले की जांच जारी है और आरोपी गणेश रजक की तलाश की जा रही है।

WEENEWS DESK
WEENEWS DESK

Join WhatsApp


❌ No active feeds found.