CG | Sun, 31 August 2025

Ad

तालाब में नहाने पर प्रतिबंध, मछलियों की मौत से सकते में ग्रामीण

10 Aug 2025 | WEENEWS DESK | 20 views
तालाब में नहाने पर प्रतिबंध, मछलियों की मौत से सकते में ग्रामीण


मुंगेली. जिले के मुंगेली विकासखण्ड अंतर्गत प्रतापपुर गांव में स्थित विशाल तालाब में स्थानीय लोगों ने सैकड़ों मछलियों को मृत अवस्था में तैरते देखा. मछलियों की सामूहिक मौत रहस्यमयी बनी गई है. वहीं जैवविविधता पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं.

घटना की गंभीरता को देखते हुए राजस्व, पुलिस, मत्स्य और पंचायत विभाग की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. तालाब के पानी का सैंपल लैब जांच के लिए भेजे जाने की तैयारी चल रही है, जिससे मछलियों मौत के कारणों की वैज्ञानिक पड़ताल की जा सके.

प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से तालाब के निस्तारी उपयोग पर रोक लगा दी है. साथ ही ग्रामीणों को तालाब से दूर रहने की सख्त हिदायत दी गई है. तालाब में पोटाश और चुना का छिड़काव कराया गया है, जिससे पानी में ऑक्सीजन का स्तर सामान्य किया जा सके. मत्स्य विभाग के निर्देशानुसार आवश्यक दवाएं भी मंगाई जा रही हैं. हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि मछलियों की यह मौत किसी जहरीले रसायन के संपर्क में आने से हुई या फिर यह एक प्राकृतिक आपदा है.

WEENEWS DESK
WEENEWS DESK

Join WhatsApp