CG | Thu, 13 November 2025

No Ad Available

CG NEWS: स्थानीय पेंटरों को नहीं मिल रहा काम — ठेकेदार बाहरी जिलों से करा रहे पेंटिंग कार्य, संघ ने कलेक्टर से लगाई गुहार

13 Nov 2025 | WEENEWS DESK | 3 views
CG NEWS: स्थानीय पेंटरों को नहीं मिल रहा काम — ठेकेदार बाहरी जिलों से करा रहे पेंटिंग कार्य, संघ ने कलेक्टर से लगाई गुहार

गरियाबंद। CG NEWS: राजमिस्त्री व्यवसायिक संघ (पंजीयन क्रमांक 714) ने कलेक्टर गरियाबंद को एक पत्र लिखकर जिले में शासकीय भवनों की पेंटिंग और पुट्टी कार्य में स्थानीय श्रमिकों की अनदेखी किए जाने पर आपत्ति जताई है। संघ ने बताया कि जिले में 300 से अधिक स्थानीय पेंट-पुट्टी कार्य करने वाले श्रमिक हैं, जो लंबे समय से सरकारी और निजी भवनों में काम करते आ रहे हैं।

लेकिन वर्तमान में लोक निर्माण विभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग और ग्रामीण यांत्रिकी संभाग द्वारा भवनों की पेंटिंग का काम बाहरी जिलों के ठेकेदारों और पेंटरों से कराया जा रहा है। इसके कारण गरियाबंद जिले के पेंटर श्रमिकों को रोजगार नहीं मिल पा रहा है और उनकी आर्थिक स्थिति बिगड़ रही है।

संघ ने कलेक्टर से मांग की है कि जिले के सभी शासकीय विभागों में पुट्टी-पेंटिंग का कार्य स्थानीय श्रमिकों से ही कराया जाए और इस संबंध में संबंधित विभागों एवं ठेकेदारों को निर्देश जारी किए जाएं।

संघ ने इस पत्र की प्रतिलिपि लोक निर्माण विभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग, ग्रामीण यांत्रिकी संभाग एवं श्रम विभाग को भी प्रेषित की है।

राजमिस्त्री संघ सचिव धनराज विश्वकर्मा के नेतृत्व में पेन्टर संघ अध्यक्ष चैन सिंह सिंन्हा , पूरान निषाद, यशु, राकेश निषाद, रमेश ध्रुव ,गोपी चक्रधारी ,ज्ञानचंद, प्रीतम निर्मलकर अनुज पिंजरा, युवराज ध्रुव , कृष्ण कुमार सिंह,उमेश निषाद अर्जुन ध्रुव,विष्णु निषाद

WEENEWS DESK
WEENEWS DESK

Join WhatsApp