CG | Thu, 13 November 2025

No Ad Available

Be alert, avoid rumours: फिरोजाबाद में दिल्ली जैसे ब्लास्ट की अफवाह फैलाने वाला युवक गिरफ्तार, पुलिस ने लोगों से कहा – “सतर्क रहें, अफवाहों से बचें”

13 Nov 2025 | WEENEWS DESK | 3 views
Be alert, avoid rumours: फिरोजाबाद में दिल्ली जैसे ब्लास्ट की अफवाह फैलाने वाला युवक गिरफ्तार, पुलिस ने लोगों से कहा – “सतर्क रहें, अफवाहों से बचें”

फिरोजाबाद। Be alert, avoid rumours: दिल्ली में सोमवार को हुए धमाके के बाद पूरे उत्तर प्रदेश में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं। इसी बीच फिरोजाबाद में दिल्ली जैसा आतंकी हमला होने की झूठी अफवाह सोशल मीडिया पर तेजी से फैलने लगी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए अफवाह फैलाने वाले आकाश नाम के युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार, आरोपी ने सोशल मीडिया पर यह पोस्ट डालकर दावा किया था कि “फिरोजाबाद में भी लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी घूम रहा है और जल्द हमला हो सकता है।” इस पोस्ट से शहर में दहशत फैल गई थी। जांच में पता चला कि यह खबर पूरी तरह मनगढ़ंत और भ्रामक थी।

थाना दक्षिण पुलिस ने आरोपी को सुहाग नगर क्षेत्र से गिरफ्तार किया और उसके खिलाफ आईटी एक्ट और शांति भंग करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने कहा कि इस तरह की हरकत को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद ने बताया, “पुलिस सोशल मीडिया पर फैल रही हर पोस्ट पर नजर रखे हुए है। झूठी या भड़काऊ सूचना फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। नागरिकों से अपील है कि किसी भी संदिग्ध जानकारी की पुष्टि किए बिना उसे सोशल मीडिया पर साझा न करें।”

उल्लेखनीय है कि दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास सोमवार शाम एक कार में धमाका हुआ था, जिसमें 10 लोगों की मौत और 20 से अधिक लोग घायल हुए थे। जांच में शक जताया जा रहा है कि यह जैश-ए-मोहम्मद के फरीदाबाद मॉड्यूल की साजिश थी। कई डॉक्टरों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

WEENEWS DESK
WEENEWS DESK

Join WhatsApp