चलती ट्रेन के तीन कोच अलग होने से मची अफरा-तफरी, बड़ा हादसा टला
सतना
सतना मानिकपुर रेल खंड के मझगवां और टिकरिया स्टेशन के बीच रविवार देर रात एक बड़ी रेल दुर्घटना टल गई। एलटीटी से भागलपुर जा रही एक्सप्रेस ट्रेन के तीन कोच अचानक ट्रेन से अलग हो गए। यह घटना रात करीब 3 बजे हुई।
जानकारी के अनुसार, एस-1 कोच की कपलिंग टूटने से यह हादसा हुआ। उस समय ट्रेन की रफ्तार लगभग 10 किलोमीटर प्रति घंटे थी, क्योंकि ट्रेन कासना स्टेशन पर रुकने की तैयारी में थी। धीमी गति के कारण कोई यात्री घायल नहीं हुआ और बड़ा हादसा टल गया।
घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे अधिकारी और टेक्निकल स्टाफ मौके पर पहुंचे। टीम ने टूटे हुए कोच को अलग कर मरम्मत कार्य शुरू किया। सुबह 7 बजे ट्रेन को भागलपुर के लिए रवाना किया जा सका।