राजिम। CG NEWS: एसआईआर सर्वे में बीएलओ द्वारा घर घर दस्तक देना शुरू कर दिया है। गुरुवार को राजिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक रोहित साहू के निवास पर बीएलओ तथा पटवारी द्वारा विधायक रोहित साहू को गणना प्रपत्र प्रदान किया गया।
इस दौरान बीएलओ ने एसआईआर नियमों की जानकारी भी साझा की। विधायक रोहित साहू ने एसआईआर सर्वे के महत्व और बीएलओ द्वारा मांगी जा रही जानकारी को समय पर उपलब्ध कराने की बात कही। उन्होंने सभी मतदाताओं से एसआईआर प्रक्रिया में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है। विधायक ने इस प्रक्रिया को न केवल एक नागरिक कर्तव्य, बल्कि सशक्त और पारदर्शी लोकतंत्र की नींव बताया।
विधायक रोहित साहू ने आगे कहा कि लोकतंत्र में हर नागरिक की भागीदारी अमूल्य है। एसआईआर प्रक्रिया यह सुनिश्चित करने का सबसे प्रभावी तरीका है कि हमारी मतदाता सूची त्रुटिहीन हो और कोई भी योग्य नागरिक मतदान के अधिकार से वंचित न रहे।
उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि मतदाताओं को अपने नाम, पते और अन्य विवरणों की स्वयं जाँच करनी चाहिए और किसी भी त्रुटि को तुरंत सुधार कराना चाहिए। विधायक ने विशेष रूप से पहली बार वोट देने वाले युवा मतदाताओं से अपील की कि वे इस प्रक्रिया को गंभीरता से लें युवा शक्ति ही हमारे राष्ट्र का भविष्य है। उनका सक्रिय योगदान न केवल उन्हें एक जिम्मेदार नागरिक बनाएगा बल्कि लोकतंत्र की नींव को मजबूत करेगा
The post CG NEWS: एसआईआर के तहत बीएलओ ने विधायक रोहित साहू को गणना प्रपत्र प्रदान किया appeared first on Grand News.