CG | Thu, 09 October 2025

No Ad Available

स्कूल के बाद पिकनिक मनाने गये थे तीनों छात्र नाला में डूबने से तीन घरो के बुझे चिराग

02 Aug 2025 | प्रशांत बाजपेई | 473 views
स्कूल के बाद पिकनिक मनाने गये थे  तीनों छात्र नाला में डूबने से तीन घरो के बुझे चिराग

स्कूल के बाद पिकनिक मनाने गये थे तीनों छात्र

हाथी नाला में डूबने से तीन घरो के बुझे चिराग


नरसिंहपुर


बीते शुक्रवार को घर से स्कूल गये तीन छात्र जब घर नहीं लोटे तो घर वालों ने उनकी तलाश शुरू कर दी, तलाश करते समय जानकारी हुई कि वह पिकनिक मनाने बिल्धा स्थित हाथी नाला वॉटर फॉल गये है जहां परिजनों को हाथी नाला के पास उनकी बाइक और कपड़े मिले। पुलिस को इसकी सूचना दी गई, पुलिस ने पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जिसमें देर रात्रि को तीनों विद्यार्थियों के शव बरामद कर लिये गये है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार चावरा विद्यापीठ में कक्षा 12 वीं का छात्र तनमय पिता तरूण शर्मा पटवारी निवासी संस्कार सिटी नरसिंहपुर, अश्विनी पिता भगवत जाट निवासी धुबघट एवं अक्षत पिता अखिलेश सोनी निवासी गोकुल नगर जो कि उत्कृष्ट विद्यालय में अध्ययनरत थे यह तीन छात्र आपस में दोस्त थे और स्कूल के बाद पिकनिक मनाने के उद्देश्य से हाथी नाला वॉटर फॉल गये हुए थे जहां नहाते समय उनकी डूबने से मौत हो गयी। पुलिस ने तीनोंं शवों को अपने कब्जे में लेते हुए जिला चिकित्सालय पीएम हेतु भिजवाया है।


तीन बहनों में एक भाई था अश्विनी


जानकारी के अनुसार भगवत सिंह जाट की तीन पुत्रियां एवं एक पुत्र अश्विनी था, एक भाई होने के चलते सब उसे बडे प्यार से रखते थे, लेकिन इस अनहोनी घटना में घर का चिराग बुझ गया। वहीं तनमय और अक्षत घर में एक बहन एक भाई थे। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

प्रशासन को करने चाहिए पुख्ता इंतजाम

लोगों का कहना है कि बिल्धा के पास स्थित हाथी नाला वॉटर फॉल पिकनिक स्पाट होने के कारण यहां प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में नागरिक आना-जाना करते है, लेकिन प्रशासन ने उनकी व्यवस्था के लिए कोई इंतजाम नही किये है। जनापेक्षा की जा रही है कि प्रशासन यहां वेरिकेट्स लगवाये जिससे कोई अप्रिय घटना पुन: न हो।


परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल


जानकारी लगते ही तीनों छात्रों के परिजन घटना स्थल पर पहुंच गये थे जिनका रो-रोकर बुरा हाल था। रेस्क्यू टीम द्वारा जैसे ही एक के बाद एक शव पानी से बाहर निकाले वहां मौजूद सभी लोगों की आंखों में आंसू आ गये थे।


काफी संख्या में ग्रामीण रहे मौजूद


तीन छात्र हाथी नाला में डूब गये है कि उनकी जैसे ही आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में लगी काफी संख्या में ग्रामीण वहां मौजूद हो गये थे। देर रात्रि तक काफी संख्या में ग्रामीण यहां मौजूद रहे। नगर में तीनों छात्रों की मौत की खबर से पूरा नगर गमगीन हो गया।


आज होगा तीनों का अंतिम संस्कार


पुलिस ने तीनों छात्रों के शवों का जिला चिकित्सालय में पोस्टमार्टम कराकर अंतिम संस्कार के लिए शव परिजनों के सुर्पुद कर दिया, जहां उनका आज अंतिम संस्कार किया जायेगा।

प्रशांत बाजपेई
प्रशांत बाजपेई

Join WhatsApp


❌ No active feeds found.