सिहोरा जिला आंदोलन के बीच सांसद–विधायक का ग्रामीण दौरा, जनाक्रोश कम करने की कवायद
सिहोरा
सिहोरा जिला आंदोलन के चलते संपूर्ण सिहोरा क्षेत्र में विधायक और सांसद की लोकप्रियता में आई गिरावट की पूर्ति के लिए अब जनप्रतिनिधि ग्रामीण दौरे पर निकल रहे हैं। इसी क्रम में आज 6 जनवरी को सांसद आशीष दुबे और विधायक संतोष बरकड़े सिहोरा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों का दौरा करेंगे। प्रस्तावित दौरे में ग्राम रजगवां, बुधारी, मढ़ा परसवाड़ा, गिदूरहा, खितौला खंपरिया, सैलवारा, भंडरा, छनगवां, बुढ़रा और सिंघुली शामिल हैं।
भाजपा द्वारा इस दौरान एक बार फिर “मोदी की गारंटी” कार्ड को आगे बढ़ाया जा रहा है। सांसद और विधायक केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का बखान करते हुए ग्रामीणों के बीच सरकार की उपलब्धियां गिनाएंगे। माना जा रहा है कि इस दौरे का मुख्य उद्देश्य सिहोरा जिला आंदोलन के कारण उपजे जनाक्रोश को कम करना और आम जनता से सीधा संवाद स्थापित करना है।
हालांकि, सिहोरा की आम जनता का मानना है कि जिला गठन की मांग को लेकर भाजपा का रुख अभी भी स्पष्ट नहीं है। आंदोलन के बावजूद ठोस आश्वासन या समयबद्ध निर्णय सामने न आने से लोगों में असंतोष बना हुआ है। ऐसे में ग्रामीण दौरे के जरिए भरोसा बहाल करने की कोशिश कितनी सफल होगी, यह आने वाले दिनों में जनता की प्रतिक्रिया से स्पष्ट होगा।