CG | Wed, 06 August 2025

No Ad Available

श्री रामलला दर्शन योजना के तहत जिले 12 श्रद्धालु हुए रवाना

06 Aug 2025 | WEENEWS DESK | 20 views
श्री रामलला दर्शन योजना के तहत जिले 12 श्रद्धालु हुए रवाना


नारायणपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय द्वारा राज्य के राम भक्तों को निःशुल्क अयोध्या धाम में श्रीराम के दर्शन कराने हेतु श्री रामलला दर्शन योजना शुरू की गई है। इस योजना के अंतर्गत, विशेष ट्रेन से जिलों से श्रद्धालुओं का चयन कर उन्हें अयोध्या धाम ले जाया जा रहा है। इसी क्रम में, 05 अगस्त को जिले के 12 श्रद्धालुओं को जिला पंचायत अध्यक्ष नारायण मरकाम, नगर पालिका अध्यक्ष इंद्रप्रसाद बघेल एवं जनपद पंचायत नारायणपुर अध्यक्ष पिंकी उसेण्डी ने हरी झंडी दिखाकर नारायणपुर से राजनांदगांव के लिए कार द्वारा रवाना किया।



ये सभी श्रद्धालु 06 अगस्त को राजनांदगांव से आस्था विशेष ट्रेन के माध्यम से अयोध्या धाम के लिए प्रस्थान करेंगे। वार्ड से जा रहे नगरवासियों ने इस योजना के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि हमने कभी नहीं सोचा था कि इस सुदूर अंचल से निकलकर श्रीराम जी के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त होगा। श्रद्धालुओं ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को धन्यवाद दिया और बताया कि इस योजना से उनका श्रीराम के दर्शन करने का सपना पूरा हो रहा है। इस योजना के तहत श्रद्धालुओं को अयोध्या यात्रा के लिए पूरा पैकेज दिया जा रहा है, जिसमें यात्रा, ठहरने, मंदिर दर्शन, और भोजन की सुविधाएं शामिल हैं। इसके अलावा, यात्रा के दौरान सुरक्षा कर्मी, टूर एस्कॉर्ट और चिकित्सकों का दल भी साथ रहेगा। कार्यक्रम में नगर पालिका के उपाध्यक्ष जय प्रकाश शर्मा, अपर कलेक्टर बीरेन्द्र बहादुर पंचभाई, उप संचालक पंचायत विक्रम बहादुर सहित नगर पालिका के पार्षदगण उपस्थित थे।

WEENEWS DESK
WEENEWS DESK

Join WhatsApp