CG | Sat, 30 August 2025

Ad

शराब की बड़ी खेप जब्त, कोचिया दबोचा गया

14 Aug 2025 | WEENEWS DESK | 20 views
शराब की बड़ी खेप जब्त, कोचिया दबोचा गया


रायगढ़। शुष्क दिवस के मद्देनजर अवैध शराब के भंडारण व बिक्री पर रोक लगाने पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल द्वारा सभी थाना व चौकी प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए गए थे। इन्हीं निर्देशों के तहत नगर पुलिस अधीक्षक मयंक मिश्रा के मार्गदर्शन और थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक सुखनंदन पटेल के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध शराब की बड़ी खेप जब्त की।

पुलिस को सूचना मिली थी कि कोतरारोड़ की ओर से एक काले रंग की हीरो मोटरसाइकिल (क्रमांक CG 13 BA 7472) में एक व्यक्ति डिक्की में अधिक मात्रा में शराब रखकर पुरानी बस्ती ढिमरापुर की ओर जा रहा है। थाना प्रभारी के निर्देशन पर उप निरीक्षक ऐनु देवांगन के हमराह पुलिस टीम ने ढिमरापुर चौक, ईलामॉल के पास घेराबंदी कर संदिग्ध वाहन को रोक लिया। तलाशी में प्लास्टिक बोरी के अंदर 12 पाव देशी मदिरा मसाला और 20 पाव देशी मदिरा प्लेन, कुल 32 पाव शराब कीमत 2800 रुपये और 60 हजार रुपये मूल्य की मोटरसाइकिल बरामद की गई।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान सचिन कुमार पिता शशीनाथ पाण्डेय (34 वर्ष), निवासी ग्राम गायघाट, थाना ब्रम्हपुर, जिला बक्सर (बिहार) के रूप में हुई, जो वर्तमान में पुरानी बस्ती ढिमरापुर रायगढ़ में रह रहा था।

WEENEWS DESK
WEENEWS DESK

Join WhatsApp