बिलासपुर: इस साल बिलासपुर जिले के कक्षा 10वीं और 12वीं के उन मेधावी छात्रों को सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने 60% से ज्यादा अंक हासिल किए हैं। यह सम्मान समारोह शहीद विनोद सिंह कौशिक की याद में आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम 12 अगस्त को सुबह 11 बजे गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय के रजत जयंती सभागार, कोनी में होगा। यह आयोजन शहीद विनोद सिंह कौशिक स्मृति न्यास, बिलासपुर द्वारा किया जा रहा है।
न्यास के अध्यक्ष दिलेंद्र कौशिक ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपमुख्यमंत्री अरुण साव करेंगे। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के तौर पर विधायक अमर अग्रवाल, बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला, तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह, बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक और पूर्व विधायक डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी भी मौजूद रहेंगे। इसके अलावा, एनटीपीसी के जीजीएम विजय कृष्ण पाण्डेय, एसईसीएल के सीएमडी हरीश दुहान, शहीद की पत्नी जयश्री कौशिक और उनके पिता उमाशंकर कौशिक भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। यह सम्मान समारोह मेधावी छात्रों को प्रोत्साहित करने और शहीद विनोद सिंह कौशिक के बलिदान को याद करने के लिए आयोजित किया गया
है।