रायपुर। युवक की शराब के नशे में तालाब में डूबकर मौत हो गई है। युवक अपने दोस्त के साथ पीकर अकेले नहाने उतरा था। उसे गहराई का अंदाजा नहीं हुआ और पानी में डूब गया। युवक के डूबने की खबर मिलते ही पुलिस और SDRF की टीम मौके पर पहुंची। करीब 3 घंटे बाद सर्च ऑपरेशन चलाकार युवक की लाश बरामद कर ली है
यह पूरा मामला विधानसभा थाना क्षेत्र का है। युवक सड्डू के छठ तलाब में डूबा था। विधानसभा थाना प्रभारी शिवेंद्र राजपूत ने बताया कि वीरू धीवर (32 साल) रविवार सुबह 10:30 के करीब तालाब के किनारे बैठकर शराब पी रहा था। साथ में उसका दोस्त भी मौजूद था। शराब पीने के बाद वीरू नहाने के लिए तालाब में उतर गया। इस बीच वह गहराई में चला गया और डूबने लगा।
आसपास मौजूद लोगों ने बचाने की कोशिश की लेकिन वह सफल नहीं हो पाए। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। विधानसभा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक की बॉडी तलाश की लेकिन वह नहीं मिली। इसके बाद एसडीआरएफ को बुलाया गया। SDRF की टीम ने सर्च ऑपरेशन कर करीब 3 घंटे बाद लाश बरामद कर ली। मृतक हलवाई का काम करता था।