CG | Tue, 05 August 2025

No Ad Available

रक्तदान शिविर में 103 यूनिट रक्त एकत्र किया लफ्ज़ वेलफेयर का आयोजन

05 Aug 2025 | प्रशांत बाजपेई | 69 views
रक्तदान शिविर में 103 यूनिट रक्त एकत्र किया  लफ्ज़ वेलफेयर का आयोजन

रक्तदान शिविर में 103 यूनिट रक्त एकत्र किया

लफ्ज़ वेलफेयर का आयोजन


सिहोरा-


लफ्ज़ वेलफेयर के द्वारा स्व.अनिकेत वासुदेव (चीनू) की पुण्य स्मृति आयोजित रक्तदान स्वास्थ्य जांच शिविर मैं करीब 103 रक्त वीरों के द्वारा रक्त दान किया गया। कार्यक्रम मैं अतिथि के तौर पर थाना प्रभारी विपिन सिंह, विनय असाटी,

वैभव पांडे,चीकू तिवारी,सारिका साहू,निक्कू पंजाबी,अनिल जैन, पार्षद कल्पना आलोक पांडे,पार्षद अजय बेटू शर्मा,कान्हा तिवारी उपस्थित थे। आयोजन में आयुष्मान हॉस्पिटल के स्टाफ द्वारा समस्त शिविर में पहुंचें लोगों की शुगर बीपी की जांच का गई। सभी रक्तदाता को एक्सिस बैंक द्वारा प्रोत्साहन रूप मैं सर्टिफिकेट,गिफ्ट प्रदान किए गए। बी. डी. हाई विद्यालय के प्रांगण में आयोजित रक्तदान शिविर में विक्टोरिया हॉस्पिटल,सिहोरा हॉस्पिटल की टीम एवं विजय रेस्टोरेंट, रिद्धि-सिद्धि वाटर कैम्पर द्वारा रक्त शिविर में सहयोग किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में लफ्ज़ वेलफेयर सौरभ शुक्ला,रोहित चौबे,अंकुर जैन,हार्दिक,भास्कर सोनी,सुरेन्द्र,विकास,वरुण,

आयुष दुआ,आदित्य रूसिया,मोहित पटेल,शुभम दहायत,श्रेय वासुदेव,प्रशांत,विनोद,अंकेश,गब्बर आदि का सहयोग रहा।

प्रशांत बाजपेई
प्रशांत बाजपेई

Join WhatsApp