शशि मिश्रा
बिलासपुर। पिछले दिनों रेलवे क्षेत्र तितली चौक के पास आदतन बदमाश द्वारा अपने साथियों के साथ दो युवकों पर किए गए जानलेवा हमला मामले में दो बदमाश गिरफ्तार किए गए हैं । उनके शेष फरार साथियों की भी तलाश की जा रही है। तोरवा पुलिस ने प्राणघातक हमला करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त एक्टिवा स्कूटी जब्त की है। मामले में शामिल अन्य छह आरोपियों की तलाश जारी है।
मामले का घटनाक्रम 14 अगस्त 2025 का है, जब प्रार्थी राहुल गोस्वामी, निवासी टिकरापारा, अपने साथी बजरंग के साथ बुलेट मोटरसाइकिल से 12 खोली रेलवे कॉलोनी जा रहा था। तितली चौक के पास पेशाब करने के लिए रुके ही थे कि तीन मोटरसाइकिलों में सवार आठ युवक—ईस्माइल, इमरान खान, कुणाल उर्फ युसूफ खान, शमी खान, रिजवान खान, अभय चौहान, गुलशन हाटलेस्कर और अमन—ने पुरानी रंजिश में गाली-गलौज करते हुए चाकू, स्टिक, पाइप और बेल्ट से हमला कर दिया। हमले में प्रार्थी को चोटें आईं। कथित तौर पर हमलावर युवकों के पास से ₹20000 नगद और उनकी बुलेट मोटरसाइकिल भी लूट कर ले गए थे
रिपोर्ट पर थाना तोरवा में धारा 296, 351(2), 115(2), 109(1), 191(2), 191(3), 190 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र जायसवाल और नगर पुलिस अधीक्षक गगन कुमार के मार्गदर्शन में टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी अभय चौहान (22 वर्ष, कंस्ट्रक्शन कॉलोनी, तारबहार) और मोहम्मद यूसुफ (30 वर्ष, हेमू नगर, नारायणी टावर) को गिरफ्तार किया।
पूछताछ में आरोपियों ने अपराध स्वीकार किया, जिसके बाद घटना में प्रयुक्त एक्टिवा स्कूटी बरामद की गई। पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया है, जबकि अन्य छह फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
आपको बता दे कि आदतन बदमाश स्माइल खान ने इससे पहले भी घायल के भाई और मां पर करीब 1 महीने पहले सेंट्रल जेल के बाहर हमला किया था, जिस मामले में वह गिरफ्तार भी हुआ था, लेकिन जेल से छूटते ही उसने एक बार फिर से हमला कर दिया।
.