रायपुर। विधानसभा थाना पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 36 लीटर से अधिक अवैध देशी शराब और बिना नंबर का एक काला रंग का एक्टिवा वाहन जब्त किया है। पकड़े गए आरोपी का नाम गुलशन कुमार गेण्डरे, पिता भुखन लाल गेण्डरे, उम्र 36 वर्ष, निवासी दोन्देखुर्द दुर्गापारा थाना विधानसभा जिला रायपुर बताया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, आज दिनांक 09 अगस्त 2025 को थाना विधानसभा में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक (सउनि) श्रीराम वर्मा हमराह प्रधान आरक्षक 1620 आत्मा राम भारती और पेट्रोलिंग पर तैनात आरक्षक 2700 ओमप्रकाश वर्मा के साथ अधिग्रहित वाहन में अपराध विवेचना एवं अभियान कार्यवाही के लिए निकले थे। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम मांढर कच्ची रोड की ओर से एक व्यक्ति बिना नंबर के काले रंग के एक्टिवा पर अवैध शराब लेकर मेन रोड की ओर जा रहा है।
सूचना की पुष्टि होने पर पुलिस टीम ने साक्षी मनोज चेलक और भरत साहू को धारा 179 बीएनएसएस का नोटिस देकर मौके पर बुलाया। इसके बाद टीम पडाव पारा, मांढर मेन रोड के पास पहुंची और वाहनों की चेकिंग शुरू की। थोड़ी देर में मुखबिर द्वारा बताए गए अनुसार एक व्यक्ति काले रंग के बिना नंबर एक्टिवा में आता दिखाई दिया, जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम गुलशन कुमार गेण्डरे बताया। वाहन की तलाशी लेने पर पुलिस को एक सफेद-पीले रंग का थैला (जिस पर "विमल पान मसाला" लिखा था) मिला, जिसमें 120 पौवा (प्रत्येक 180 एमएल) शोले देशी मदिरा मसाला भरी हुई थी। यह कुल 21.600 बल्क लीटर शराब थी, जिसकी कीमत लगभग ₹12,000 आंकी गई। इसके अलावा, एक काले रंग के थैले में 80 पौवा (प्रत्येक 180 एमएल) शोले देशी मदिरा मसाला पाई गई, जो 14.400 बल्क लीटर थी और जिसकी कीमत लगभग ₹8,000 बताई गई।
इस प्रकार पुलिस ने आरोपी से कुल 200 पौवा, यानी 36.000 बल्क लीटर अवैध देशी मदिरा जब्त की, जिसकी कुल अनुमानित कीमत ₹20,000 है। आरोपी शराब के संबंध में कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। पुलिस ने बरामद शराब और एक्टिवा को गवाहों की मौजूदगी में ज़ब्त किया। परीक्षण के लिए 4-4 पौवा शराब को अलग से शीलबंद किया गया और बाकी शराब को भी सीलबंद कर रखा गया। आरोपी के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने विधिवत गिरफ़्तारी का कारण बताते हुए आज दोपहर 1:05 बजे उसे गिरफ्तार किया। चूंकि यह अपराध अजमानतीय श्रेणी का है, इसलिए गिरफ़्तारी की सूचना आरोपी के परिजनों को दी गई। मौके पर ही जप्ती और गिरफ्तारी की कार्यवाही पूर्ण कर देहाती नालसी कायम की गई और आगे की विवेचना शुरू कर दी गई है।
पुलिस के अनुसार, यह कार्रवाई न केवल अवैध शराब तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि इलाके में बढ़ती अवैध शराब बिक्री की घटनाओं को रोकने के लिए भी अहम कदम है। पुलिस टीम ने बताया कि इस तरह की कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी ताकि समाज में अवैध मदिरा के सेवन और वितरण को समाप्त किया जा सके। इस पूरी कार्रवाई में सउनि श्रीराम वर्मा, प्रधान आरक्षक आत्मा राम भारती, आरक्षक ओमप्रकाश वर्मा, साक्षी मनोज चेलक और भरत साहू का विशेष योगदान रहा। विधानसभा थाना पुलिस ने स्थानीय नागरिकों से अपील की है कि वे अवैध शराब और नशीले पदार्थों की बिक्री की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि समय पर कार्यवाही की जा सके।