CG | Sat, 30 August 2025

Ad

प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना : बिल्हा के शेख जमशेर के हर महीने बच रहे 3 हजार रूपए

14 Aug 2025 | WEENEWS DESK | 16 views
प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना : बिल्हा के शेख जमशेर के हर महीने बच रहे 3 हजार रूपए


बिलासपुर। प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना से आम लोगों बड़ी राहत मिल रही है।पर्यावरण संरक्षण के साथ ही भारी भरकम बिजली बिल की भी बचत हो रही हैं। बिलासपुर जिले के बिल्हा के जमशेर मोहम्मद शेख ने अपनी छत पर 3 किलोवाट का सोलर प्लांट लगवाया है जिससे उन्हें प्रतिमाह लगभग 3 हजार की बचत हो रही है। उन्होंने बताया कि सोलर प्लांट की कुल लागत 1 लाख 85 हजार रुपये आई। इसमें से केंद्र सरकार से 78 हजार रुपये की सब्सिडी भी मिली है और राज्य सरकार से भी तीस हजार रूपए की सब्सिडी जल्द ही मिलने वाली है।

मोहम्मद जमशेर ने बताया कि सोलर प्लांट लगाने से पहले उनके घर का मासिक बिजली बिल ढाई से 3 हजार आता था, पीएम सूर्यघर योजना के विषय में जानकारी मिलने पर उन्होंने बिजली विभाग से संपर्क कर प्रक्रिया पूरी कर योजना का लाभ लिया। अब उनका बिजली बिल शून्य हो गया है। इससे उन्हें आर्थिक रूप से बड़ी राहत मिल रही है। उन्होंने कहा कि अक्षय ऊर्जा को बढ़ावा देने और प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण की सरकार की यह पहल बिजली उपभोक्ताओं को लाभ पहुंचा रही है। उन्होंने बताया कि आवेदन करने के दस दिनों के भीतर उनके घर पर सेटअप लग गया। इस महत्वपूर्ण योजना के लिए केंद्र और राज्य सरकार को धन्यवाद देते हुए उन्होंने कहा कि सोलर सिस्टम का रख रखाव बेहद आसान है और इसमें किसी तरह का अतिरिक्त खर्च भी नहीं आता है। उन्होंने इसे बेहद उपयोगी बताते हुए सभी से योजना का लाभ लेने की अपील की।

सरकार से मिल रही है सब्सिडी�

उल्लेखनीय है कि इस योजना के तहत स्थापित सोलर रूफटॉप संयंत्र विद्युत ग्रिड से नेट मीटरिंग के माध्यम से जोड़ा जाता है। उपभोक्ता अपनी जरूरत से अधिक बिजली का उत्पादन कर ग्रिड को सप्लाई कर सकते हैं, जिससे उनका बिजली बिल शून्य होने के साथ-साथ अतिरिक्त आय भी प्राप्त होती है। इस योजना के अंतर्गत 1 किलोवाट का सोलर प्लांट स्थापित करने पर केंद्र सरकार से 30 हजार रुपए और राज्य सरकार से 15 हजार रुपए की कुल 45 हजार रुपए की सब्सिडी मिलेगी, 2 किलो वॉट पर केंद्र से 60 हजार और राज्य से 30 हजार, वहीं 3 किलोवाट का सोलर पैनल स्थापित करने पर केंद्र सरकार से 78 हजार रुपए एवं राज्य सरकार से 30 हजार रुपए कुल 1 लाख 8 हजार रुपए का अनुदान प्राप्त होगा। प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना का लाभ लेने के लिए उपभोक्ताओं को https:@@pmsuryaghar.gov.in वेबसाइट या पीएम सूर्यघर मोबाइल ऐप पर पंजीयन कराना होगा।

WEENEWS DESK
WEENEWS DESK

Join WhatsApp