CG | Fri, 02 January 2026

No Ad Available

करियर इन कॉमर्स विषय पर एसएसए महाविद्यालय में आयोजन नई शिक्षा नीति की विद्यार्थियों को दी जानकारी

07 Aug 2025 | प्रशांत बाजपेई | 268 views
करियर इन कॉमर्स विषय पर एसएसए महाविद्यालय में आयोजन नई शिक्षा नीति की  विद्यार्थियों को दी जानकारी

करियर इन कॉमर्स विषय पर एसएसए महाविद्यालय में आयोजन


नई शिक्षा नीति की विद्यार्थियों को दी जानकारी


सिहोरा


शासकीय श्याम सुंदर अग्रवाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय सिहोरा में वाणिज्य विभाग के द्वारा "करियर इन कॉमर्स" के क्षेत्र में सेमिनार को आयोजन किया गया जिस मे मुख्य रूप से प्रमुख वक्ता डी. एन. जैन महाविद्यालय जबलपुर से डॉ. शैलेश जैन ने छात्र-छात्राओं को वाणिज्य के क्षेत्र में करियर के बारे में विस्तार से बताया एवं नई शिक्षा नीति एवं विषय के महत्व को समझने के लिए कार्य स्थल पर प्रैक्टिकल नॉलेज पर ध्यान केंद्रित करने पर जोर दिया।



कार्यक्रम में वाणिज्य विभाग से एवं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. मनोज श्रीवास्तव ने उपस्थित विद्यार्थियों को अपने नैतिक मूल्यों की पहचान करने पर एवं अपने स्वयं के मूल्य को पहचानने की आवश्यकताओं को समझाया। कार्यक्रम में वाणिज्य विभाग के 50 विद्यार्थी सम्मिलित हुए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से विभाग के सदस्य डॉ माया,भव्या विश्वकर्मा, रागनी कुशवाहा एवं आशीष सोनी का सहयोग रहा l

प्रशांत बाजपेई
प्रशांत बाजपेई

Join WhatsApp


❌ No active feeds found.