पंडरिया। स्कूली छात्रों के लिए निशुल्क बस सेवा का शुभारंभ 11 अगस्त से होगा। विधायक भावना ने बताया, पंडरिया विधानसभा की बेटियों की शिक्षा, सुविधा और सशक्तिकरण हेतु संचालित निःशुल्क बस सेवा का 11 अगस्त से शुभारंभ होगा।
आज जनसेवा ही भावना सेवा सुविधा केंद्र, रणवीरपुर में बसों का पूजन कर बेटियों की बेहतर शिक्षा और सुगम आवागमन के प्रति अपने संकल्प को दोहराया। पूर्व में 3 बसें संचालित थीं, अब मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह के करकमलों से 5 नई बसों को जोड़ते हुए कुल 8 बसें पूरे विधानसभा क्षेत्र की बेटियों को महाविद्यालय आने-जाने की सुरक्षित और निःशुल्क सुविधा प्रदान करेंगी।
हमारा लक्ष्य है कि 1000 से अधिक बेटियां इस सेवा से लाभान्वित हों और शिक्षा के माध्यम से अपने सपनों को साकार करें।