CG | Wed, 06 August 2025

No Ad Available

खरोरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध देशी शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार

05 Aug 2025 | WEENEWS DESK | 5 views
खरोरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध देशी शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार


रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के खरोरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध शराब के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से भारी मात्रा में देशी मदिरा मसाला शराब जब्त की गई है। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेंद सिंह के दिशा-निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) कीर्तन राठौर के मार्गदर्शन और नगर पुलिस अधीक्षक (विधानसभा) वीरेन्द्र चतुर्वेदी के पर्यवेक्षण में की गई है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान रामकुमार धीवर पिता अवधराम धीवर, उम्र 34 वर्ष, निवासी भण्डारपुरी सोसायटी पारा, थाना खरोरा, जिला रायपुर के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 513/25, धारा 34(2) छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।


ऐसे हुआ खुलासा

दिनांक 05 अगस्त 2025 को थाना खरोरा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम भण्डारपुरी निवासी रामकुमार धीवर, ग्राम सिर्री के डबरी पार में एक सफेद रंग की प्लास्टिक बोरी में अवैध शराब लेकर बिक्री करने की तैयारी में है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर कार्रवाई के लिए रवाना किया गया। गवाहों को साथ लेकर बताए गए स्थान पर दबिश दी गई, जहां आरोपी को अवैध शराब के साथ पकड़ा गया।


शराब की मात्रा और कीमत

पुलिस ने आरोपी के पास से एक सफेद प्लास्टिक बोरी बरामद की, जिसमें 45 पौवा शोले देशी मसाला मदिरा भरी हुई थी। प्रत्येक पौवा में 180-180 मिलीलीटर शराब थी। कुल जब्त शराब की मात्रा 08 लीटर 100 मिलीलीटर आंकी गई है, जिसकी बाजार में अनुमानित कीमत ₹4500/- बताई जा रही है। पूछताछ के दौरान जब आरोपी से शराब रखने के संबंध में वैध दस्तावेज मांगे गए, तो वह कोई भी कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका। इसके बाद आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया और जब्त शराब को समक्ष गवाहों के वैधानिक पंचनामा के तहत जप्त किया गया।


न्यायिक रिमांड पर भेजा गया

अभियुक्त रामकुमार धीवर के खिलाफ सबूत पुख्ता पाए जाने पर उसे विधिवत गिरफ्तार कर, गिरफ्तारी की सूचना उसके परिजनों को दी गई। इसके पश्चात आरोपी को न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय में पेश किया गया। खरोरा पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों और शराब कारोबार के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है और आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी। पुलिस ने आम जनता से भी अपील की है कि यदि कहीं भी अवैध शराब या नशीले पदार्थों का भंडारण या बिक्री होती है, तो उसकी सूचना तुरंत नजदीकी पुलिस थाना या डायल 112 पर दें, ताकि समय रहते अपराध पर रोक लगाई जा सके।

WEENEWS DESK
WEENEWS DESK

Join WhatsApp