CG | Sun, 31 August 2025

Ad

कांग्रेस नेताओं की बुद्धि पर आती है दया : अरुण साव

10 Aug 2025 | WEENEWS DESK | 14 views
कांग्रेस नेताओं की बुद्धि पर आती है दया : अरुण साव


रायपुर। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के वोट चोरी के आरोप को लेकर छत्तीसगढ़ में भी सियासत गरमाई हुई है। आज रायपुर के राजीव भवन में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में राहुल गांधी के इस मामले में ली गई प्रेस कांफ्रेंस और जारी किए गए वीडियो का प्रसारण किया गया।

पूर्व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, पूर्व मंत्री सतनारायण शर्मा, धनेंद्र साहू, अमितेश शुक्ल, पूर्व संसदीय सचिव विकास उपाध्याय, पूर्व महापौर प्रमोद दुबे सहित कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने इस वीडियो को सुना और देखा।

इस पर पूर्व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि हमारे नेताओं ने चुनाव आयोग की गड़बड़ियों को लेकर पहले भी सवाल उठाए है। बिना चुनाव आयोग की मिलीभगत के ऐसे वोट चोरी संभव नहीं है। वोटों चोरी करके बीजेपी पहले के चुनाव भी जीती है। बीजेपी के बार बार प्रमाण मांगे जाने पर कहा कि प्रमाण के साथ ही प्रेस कांफ्रेंस हुई है ।राहुल गांधी ने चुनाव आयोग से सवाल पूछे है ना की बीजेपी से लेकिन चुनाव आयोग की एजेंसी बन कर बीजेपी जवाब दे रही है।

इस पर पलटवार करते हुए उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि कांग्रेस नेताओं की बुद्धि पर दया आती है। ईवीएम पर प्रश्न करते है फिर चुनाव जीतते हैं ।ईवीएम से बात नहीं बनी तो अब वोटर लिस्ट पर अटके है । वोटर लिस्ट तैयार करने की वैधानिक प्रक्रिया है जिस वोटर लिस्ट बनाने में इतनी वैधानिक प्रक्रिया है उसपर प्रश्न चिन्ह उठाकर क्या करना चाहते है ।पंचायत चुनाव बैलेट पेपर से हुआ इसमें भी चुनाव हारे ।अब ये वोटर लिस्ट में पहुँच गए हैं ।वोटर लिस्ट के बाद कांग्रेस का आगे का भी कोई प्लान होगा ।

WEENEWS DESK
WEENEWS DESK

Join WhatsApp