CG | Wed, 06 August 2025

No Ad Available

जनदर्शन में सुनी ग्रामीणों की समस्याएं, कलेक्टर नें दिए शीघ्र निराकरण के निर्देश

06 Aug 2025 | WEENEWS DESK | 34 views
जनदर्शन में सुनी ग्रामीणों की समस्याएं, कलेक्टर नें दिए शीघ्र निराकरण के निर्देश


मोहला। कलेक्टर तुलिका प्रजापति ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक कलेक्टर जनदर्शन के माध्यम से जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए जन सामान्य की समस्याएं सुनी एवं प्राप्त आवेदनों पर संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए। मोहला विकासखंड के ग्राम मटेवा एवं कलचुव के ग्रामीणों ने प्राथमिक शालाओं में शौचालय और भवन मरम्मत सीसी रोड निर्माण के संबंध में आवेदन दिया। ग्रामवासियों ने बताया कि विद्यालयों की स्थिति जर्जर है और सड़क के अभाव से आवागमन में कठिनाई होती है। इसी प्रकार ग्राम पंचायत पाटनवाड़वी के ग्रामीणों ने भी सड़क निर्माण की मांग को लेकर जनदर्शन में पहुँचे थे, उन्होने बताया कि लंबे समय से सड़क निर्माण नहीं होने से आवागमन बाधित हो रही हैं। गोटाटोला छात्रावास की छात्राओं ने छात्रावास की अव्यवस्थाओं को सुधारने एवं मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु आवेदन दिया।



उन्होंने पीने के पानी, साफ-सफाई एवं भोजन व्यवस्था में सुधार की मांग की। मानपुर विकास खंड के ग्राम मरकेली के ग्रामवासियों ने बीएसएनएल मोबाइल टावर की स्थापना की मांग करते हुए कहा कि संचार सुविधा के अभाव में विद्यार्थियों एवं ग्रामीणों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इसके साथ ही हाई स्कूल को हायर सेकेंडरी में उन्नयन करने की मांग कलेक्टर जनदर्शन में रखी। अंबागढ़ चौकी के दिलीप कुंभकार ने पीएम आत्मानंद स्कूल में शिक्षकों की नियुक्ति की मांग की। उन्होंने कहा कि शिक्षकों की कमी के कारण छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। ग्राम -गोर्राटोला निवासी अमृतलाल ने सड़क चौड़ीकरण के दौरान क्षतिग्रस्त हुए मकान के लिए क्षतिपूर्ति राशि प्रदान करने के संबंध में आवेदन दिया। कलेक्टर प्रजापति ने प्राप्त प्रत्येक आवेदनो के गुणवत्ता पूर्ण शीघ्र निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

WEENEWS DESK
WEENEWS DESK

Join WhatsApp