CG | Wed, 06 August 2025

No Ad Available

जिले में निर्माण कार्यों को गुणवत्तायुक्त शीघ्र पूर्णं कराना सुनिश्चित करें: कलेक्टर ममगाईं

06 Aug 2025 | WEENEWS DESK | 15 views
जिले में निर्माण कार्यों को गुणवत्तायुक्त शीघ्र पूर्णं कराना सुनिश्चित करें: कलेक्टर ममगाईं


नारायणपुर। जिला कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं की अध्यक्षता में जिला स्तरीय अधिकारियों की साप्ताहिक समय-सीमा बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न विभागों की प्रगति की समीक्षा करते हुए स्वीकृत विकास एवं निर्माण कार्यों को प्राथमिकता से शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ममगाईं ने अनुसूचित जनजाति बाहुल्य ग्रामों में शासन की योजनाओं का व्यापक लाभ पात्र हितग्राहियों तक पहुंचाने निर्देशित किया। बैठक में उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि आधार कार्ड, आयुष्मान भारत कार्ड, राशन कार्ड, पेंशन योजनाएँ, श्रमिक कार्ड, जॉब कार्ड और बीमा योजनाओं के अंतर्गत हितग्राहियों का चिन्हांकन कर उन्हें शीघ्र लाभांवित किया जाए। कलेक्टर ने जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि ई-आफिस का संचालन शतप्रतिशत करना सुनिश्चित करें।

बैठक में कलेक्टर ममगाईं ने भूमि विवाद अवैध कब्जा शिकायत, अवैधानिक तरीके से रजिस्ट्री किए गए भूमि के रजिस्ट्री को शून्य करने, मुआवजा प्रदान करने, नक्शा अपडेट करने व राजस्व पट्टा दिलवाने, भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थना में निविदा प्रक्रिया को लेकर हुए, विवाद में मेरी और से साक्ष्य सहित स्पष्टीकरण एवं उचित न्याय की मांग, सिंगोड़ीतराई छात्रावास में प्रवेश लेने, समयमान एवं विभागीय पदोन्नति व वार्षिक वेतन वृद्धि प्रदाय करने, नए हैंड पम्प खनन करवाने, पानी निकासी हेतु एनएच 130 डी में पुलिया निर्माण, द्वितीय श्रेणी सड़क निर्माण स्वीकृति करवाने, प्रधानमंत्री सड़क निर्माण स्वीकृति करने, सड़क स्वीकृत करने, वरिष्ठ नागरिकों के लिए एकीकृत कार्यक्रम अन्तर्गत वृद्धाश्रम संचालन हेतु केन्द्रीय अनुदान प्रस्ताव करने के संबंध में चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

उन्होंने जिले के निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए उन्हें शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर उन्होंने कहा कि मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए जिले के अंदरूनी क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना अनिवार्य है। उन्होंने धरती आबा जनभागीदारी अभियान के अंतर्गत आयोजित राष्ट्रव्यापी जागरूकता एवं लाभ संतृप्ति शिविरों में प्राप्त आवेदनों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए, ताकि पात्र नागरिकों को व्यक्तिगत अधिकारों और शासन की योजनाओं का समुचित लाभ समय पर मिल सके। कलेक्टर द्वारा जिले के लंबित प्रकरणों की विस्तृत समीक्षा की गई। उन्होंने सभी उपस्थित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि समय-सीमा में लंबित मामलों का शीघ्र एवं प्रभावी निराकरण किया जाए ताकि आम जनता को समय पर लाभ मिल सके।

कलेक्टर ममगाईं ने स्कूल नाश्ता योजना, नवीन भवन निर्माण, और समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत निर्माण कार्यों की प्रगति की भी समीक्षा की। उन्होंने जेल मे विद्युत सप्लाई हेतु कनेक्शन प्रदाय करने, स्वीकृत प्रधानमंत्री आवासों को शीघ्र पूर्ण करने, जल एवं विद्युत आपूर्ति, दिव्यांगजन पेंशन, सड़क निर्माण, सौर ऊर्जा संयोजन, और नल-जल योजनाओं की स्थिति पर संतोष व्यक्त करते हुए उन्हें तेजी से आगे बढ़ाने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों का शीघ्र त्वरित निराकरण करने निर्देशित किया, जिससे आम नागरिकों की शिकायतों का समाधान शीघ्र हो सके। विद्युत विहीन घरों को बिजली कनेक्शन से जोड़ने, अवैध निर्माण पर सख्ती से रोक लगाने तथा पेंशन प्रकरणों का निपटारा समय पर करने के भी निर्देश दिए गए। कलेक्टर ममगाईं ने मुआवजा राशि भुगतान करने, जिला कार्यालय परिसर के शौचालयों में मूलभूत सुविधा उलब्ध कराने, नक्सली पीड़ितों के पुनर्वास, अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन राशि और आर्थिक सहायता प्रकरणों पर शीघ्र निर्णय लेने के निर्देश दिए।

WEENEWS DESK
WEENEWS DESK

Join WhatsApp