CG | Thu, 31 July 2025

No Ad Available

गायत्री मंदिर का किया जीर्णोद्धार, प्रज्ञा महिला मंडल की सदस्यों ने सौपा ज्ञापन

23 Jul 2025 | प्रशांत बाजपेई | 247 views
गायत्री मंदिर का किया जीर्णोद्धार, प्रज्ञा महिला मंडल की सदस्यों ने सौपा ज्ञापन

गायत्री मंदिर का किया जीर्णोद्धार, प्रज्ञा महिला मंडल की सदस्यों ने सौपा ज्ञापन


विधायक ने अतिरिक्त कक्ष निर्माण एवं स्टील ग्रिल लगाने का दिया आश्वासन


सिहोरा


वार्ड क्रमांक 6 स्थित गायत्री मंदिर के जीर्णोद्धार की मांग को लेकर गायत्री प्रज्ञा मंडल की महिला सदस्यों ने मंगलवार को विधायक कार्यालय में विधायक संतोष बरकड़े को ज्ञापन सौपा।


ज्ञापन में मांग की गई की गायत्री मंदिर जीर्णोद्धार के साथ-साथ वहां पर अतिरिक्त कक्ष का निर्माण कराया जाए तथा प्रांगण में स्टील ग्रिल लगाई जाए ताकि मंदिर में होने वाले आयोजन और भव्यता प्रदान की जा सके। विधायक बरकड़े ने मंडल की सदस्य महिलाओं को आश्वासन दिया कि इस कार्य को शीघ्रता से पूर्ण किया जाएगा। ताकि गायत्री मंदिर में होने वाले धार्मिक आयोजन और बेहतर तरीके से हो सके। ज्ञापन सोते समय स्मिता श्रीवास्तव, सीमा नामदेव, यशोदा नामदेव, ज्योति ओकास,सौम्या नामदेव, दुर्गा नामदेव, सुभद्रा नामदेव, सुशीला ठाकुर, कीर्ति ठाकुर, अंजू नामदेव, सीता नामदेव, रेनू यादव, बबीता बर्मन के साथ बड़ी संख्या में महिला मंडल की सदस्य महिलाएं शामिल रहीं।

प्रशांत बाजपेई
प्रशांत बाजपेई

Join WhatsApp