रायपुर। CG NEWS : आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास कल्याण मंत्री रामविचार नेताम ने छत्तीसगढ़ के प्रयास विद्यालयों में सामग्री खरीदी के संबंध में सोशल मीडिया में आ रही खबरों को गंभीरता से लिया है। उन्होंने प्रमुख सचिव आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग को 7 दिवस के भीतर जांच कर वस्तुस्थिति से अवगत कराने के निर्देश दिए हैं।
गौरतलब है कि आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति कल्याण विभाग के अंतर्गत संचालित किए जा रहे प्रयास विद्यालयों में रोटी मेकिंग मशीन, कम्प्यूटर, कम्प्यूटर टेबल, कुर्सी एवं अन्य उपकरण शासन द्वारा 275 (1) मद अंतर्गत भेजी गई राशि से क्रय किए गए हैं।