CG | Fri, 19 September 2025

Ad

CG NEWS: गरियाबंद में पुलिस विवेचकों को मिला विशेष प्रशिक्षण, अभियोजन अधिकारियों ने दिए अहम निर्देश

18 Sep 2025 | WEENEWS DESK | 5 views
CG NEWS: गरियाबंद में पुलिस विवेचकों को मिला विशेष प्रशिक्षण, अभियोजन अधिकारियों ने दिए अहम निर्देश
गरियाबंद । CG NEWS: गरियाबंद के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन में जिले के समस्त विवेचकों को नवीन अपराधिक कानून, एनडीपीएस, पोक्सो एक्ट, आबकारी एक्ट व आर्म्स एक्ट एवं अन्य प्रकरणों में विवेचना में आने वाली दिक्कतों एवं खामियों के संबंध में ऑफलाइन एवं ऑनलाइन मीटिंग आयोजित किया गया था।
उक्त मीटिंग में जिला के अभियोजन अधिकारी शीतल दुबे ठाकुर डीपीओ,  विकाश टोप्पो एडीपीओ एवं  प्रदीप बेलोजिया के द्वारा जिले के समस्त विवेचकों को उक्त प्रकरणों में विवेचना के दौरान आने वाली दिक्कतों के निराकरण के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई।
मीटिंग के दौरान  शीतल दुबे ठाकुर डीपीओ गरियाबंद के द्वारा नवीन अपराधीक कानून, पोक्सों एक्ट एवं महिला व बच्चों के संबंध में विवेचना के दौरान विवेचकों के द्वारा की जाने वाली विवेचना में समस्याओं एवं खामियों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।
साथ ही एडीपीओ विकाश टोप्पो एवं प्रदीप बेलोजिया के द्वारा एडीपीएस, आबकारी एक्ट एवं आर्म्स एक्ट के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।
ऑफ लाइन एवं ऑनलाइन मीटिंग के दौरान विवेचकों के द्वारा प्रश्न भी पुछा गया। जिसका विस्तृत एवं स्पष्ट जवाब अभियोजन अधिकारियों द्वारा दिया गया।

The post CG NEWS: गरियाबंद में पुलिस विवेचकों को मिला विशेष प्रशिक्षण, अभियोजन अधिकारियों ने दिए अहम निर्देश appeared first on Grand News.

WEENEWS DESK
WEENEWS DESK

Join WhatsApp