CG | Fri, 19 September 2025

Ad

CG NEWS: मुंगेली में प्रशासन की बड़ी कार्रवाई – 4 उर्वरक दुकानों के लाइसेंस निलंबित, कालाबाजारी पर कलेक्टर सख्त

19 Aug 2025 | WEENEWS DESK | 18 views
CG NEWS: मुंगेली में प्रशासन की बड़ी कार्रवाई – 4 उर्वरक दुकानों के लाइसेंस निलंबित, कालाबाजारी पर कलेक्टर सख्त

मुंगेली। CG NEWS: जिले में किसानों को उचित मूल्य पर यूरिया खाद उपलब्ध कराने को लेकर प्रशासन सख्त हो गया है। कलेक्टर कुन्दन कुमार के निर्देश पर बनाई गई जांच टीम ने उर्वरक दुकानों पर छापेमारी की, जहां गड़बड़ी पकड़े जाने पर 4 दुकानों के लाइसेंस तत्काल निलंबित कर दिए गए।

लोरमी ब्लॉक के ग्राम सारधा स्थित नारायण ट्रेडर्स कृषि केंद्र का निरीक्षण करने पर पाया गया कि दुकान में यूरिया का कोई स्टॉक मौजूद नहीं था। POS मशीन में भी भंडारण शून्य दर्ज था और विक्रेता आपूर्ति न होने का बहाना बना रहा।

जिला मुख्यालय की दुकानों – मेसर्स किसान एजेंसी (पंडरिया रोड), मेसर्स संकटमोचन खाद भंडार, और मेसर्स जायसवाल कृषि केंद्र – में भी गंभीर अनियमितताएं मिलीं। यहां स्टॉक व मूल्य सूची प्रदर्शित नहीं थी और POS रिकॉर्ड व वास्तविक स्थिति में भारी अंतर पाया गया। स्कंध पंजी और वितरण पंजी भी अपडेट नहीं थे। इन तीनों दुकानों का लाइसेंस 15 दिनों के लिए निलंबित किया गया है।

मेसर्स मां शक्ति माई पूरन ट्रेडर्स (पंडरिया रोड, मुंगेली) का लाइसेंस भी इसी कारण से निलंबित कर दिया गया।


WEENEWS DESK
WEENEWS DESK

Join WhatsApp


❌ No active feeds found.