रायपुर। छत्तीसगढ़ के तिल्दा इलाके में अधेड़ महिला की सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है। महिला का शव घर में नग्न अवस्था में खून से लथपथ हालत में मिला था, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया था। अब इस जघन्य वारदात का खुलासा तिल्दा थाना पुलिस ने कर दिया है। महिला की हत्या उसके ही पड़ोसी ने की थी, जो लंबे समय से उसके संपर्क में था। घटना तिल्दा न्यू कॉलोनी क्षेत्र की है, जहां 52 वर्षीय क्षिता निर्मलकर का शव उनके घर के भीतर पलंग पर कंबल से ढका हुआ पाया गया था।
प्रारंभिक जांच में महिला की हत्या गला दबाकर किए जाने की आशंका जताई गई थी। घटनास्थल की हालत देखकर पुलिस को बलात्कार या शारीरिक हमले की आशंका भी हुई थी। शव की हालत बेहद दर्दनाक थी और पूरे कमरे में खून फैला हुआ था। पुलिस की टीम ने तत्काल जांच शुरू की और संदेह के आधार पर पड़ोस में रहने वाले युवक तरूण मानिकपुरी को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपी ने जुर्म कबूल कर लिया। उसने बताया कि उसका महिला के साथ पहले से शारीरिक संबंध था। लेकिन घटना वाले दिन जब महिला ने उस पर फिर से संबंध बनाने का दबाव बनाया, तो दोनों के बीच विवाद हो गया। गुस्से में आकर आरोपी ने पहले महिला का गला दबाया, फिर उसे जमीन पर पटककर उसकी हत्या कर दी।
हत्या के बाद आरोपी ने महिला के शव को पलंग पर रखा और उसे कंबल से ढंक कर मौके से फरार हो गया, ताकि हत्या की बात छिपाई जा सके। लेकिन महिला के घर से दुर्गंध और खून निकलता देख पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ। तिल्दा थाना प्रभारी और उनकी टीम ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ हत्या और सबूत छिपाने की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा है कि ऐसी घटनाओं में सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है और स्थानीय लोग इस निर्मम हत्या से स्तब्ध हैं। पुलिस की कार्रवाई की सराहना की जा रही है।