CG | Tue, 02 December 2025

No Ad Available

सिकमी, बटाईदार और वन पट्टाधारी किसानों से 15 दिसम्‍बर तक नहीं खरीदी जायेगी धान

01 Dec 2025 | प्रशांत बाजपेई | 376 views
सिकमी, बटाईदार और वन पट्टाधारी किसानों से 15 दिसम्‍बर तक नहीं खरीदी जायेगी धान

सिकमी, बटाईदार और वन पट्टाधारी किसानों से 15 दिसम्‍बर तक नहीं खरीदी जायेगी धान

कलेक्‍टर ने खरीदी केन्‍द्र प्रभारियों को दिये निर्देश


जबलपुर


जिले में सोमवार एक दिसम्‍बर से शुरू हो रही समर्थन मूल्‍य पर धान उपार्जन की प्रक्रिया में सिकमी, बटाईदार और वन पट्टाधारी श्रेणी के पंजीकृत किसानों से फिलहाल धान की खरीदी नहीं होगी। कलेक्‍टर राघवेन्‍द्र सिंह ने जिले के सभी खरीदी केन्‍द्र के प्रभारियों को ऐसे किसानों से 15 दिसम्‍बर तक धान का उपार्जन नहीं करने के निर्देश दिये हैं।


कलेक्‍टर द्वारा जारी निर्देश में कहा गया है कि प्रदेश के कुछ जिलों में ई-उपार्जन पोर्टल पर सिकमी, बटाईदार और वन पट्टाधारी किसानों के अनुबंध दस्तावेज अपलोड नहीं पाए जाने पर फर्जी पंजीयन की आशंका को देखते हुए राज्‍य शासन ने ऐसे किसानों का पुन: सत्‍यापन करने के आदेश दिये हैं।

खरीदी केन्‍द्र प्रभारियों को जारी निर्देश में स्‍पष्‍ट किया है कि जिले में सिकमी, बटाईदार और वन पट्टाधारी श्रेणी के पंजीकृत सभी किसानों के सत्‍यापन की अवधि 12 दिसम्‍बर तय की गई है। सत्‍यापन का कार्य खाद्य, सहकारिता एवं राजस्‍व विभाग के संयुक्‍त दल पंजीयन केन्‍द्रवार करेंगे तथा इस प्रक्रिया के पूरी होने के बाद ही ऐसे किसानों से समर्थन मूल्‍य पर धान का उपार्जन किया जायेगा।

प्रशांत बाजपेई
प्रशांत बाजपेई

Join WhatsApp


❌ No active feeds found.