CG | Fri, 02 January 2026

No Ad Available

सिहोरा जिला आंदोलन उग्र: भाजपा पार्षद का इस्तीफे का ऐलान!, युवाओं ने दी आत्मदाह की चेतावनी

10 Dec 2025 | प्रशांत बाजपेई | 1038 views
सिहोरा जिला आंदोलन उग्र: भाजपा पार्षद का इस्तीफे का ऐलान!, युवाओं ने दी आत्मदाह की चेतावनी

सिहोरा जिला आंदोलन उग्र: भाजपा पार्षद का इस्तीफे का ऐलान!, युवाओं ने दी आत्मदाह की चेतावनी


छठे दिन भी जारी अन्न–जल त्याग सत्याग्रह, बस स्टैंड की सभा में बढ़ा राजनीतिक दबाव


सिहोरा


सिहोरा को जिला बनाने की मांग पर जारी जनआंदोलन अब और तीव्र हो गया है। आरएसएस के पूर्व प्रचारक प्रमोद साहू पिछले पांच दिनों से अन्न–जल त्याग कर काल भैरव चौक पर सत्याग्रह पर डटे हुए हैं। उधर पिछले दो दिनों से सिहोरा और खितौला का पूर्ण बंद इस मुद्दे की गंभीरता और जनता के आक्रोश को साफ दिखा रहा है। जन-जन की एक ही आवाज है—“सिहोरा जिला चाहिए।”


इस बढ़ते दबाव के बीच मंगलवार को सिहोरा बस स्टैंड में हुई जनसभा के दौरान महत्वपूर्ण राजनीतिक घटनाक्रम सामने आया। नगर पालिका सिहोरा के वार्ड क्रमांक 11 से भाजपा पार्षद बेबी विनय पाल ने मंच से ही पार्टी से इस्तीफे का ऐलान कर दिया। उन्होंने कहा कि जनता की मांग को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता, इसलिए वह जनता के साथ खड़े हैं।


इधर भाजपा नगर मंडल के पदाधिकारी भी लगातार जन-आक्रोश का सामना कर रहे हैं। लोगों का सीधा आरोप है कि वे जिले की मांग को कमजोर कर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों ने उनसे भी खुलकर पार्टी पद छोड़कर आंदोलन का समर्थन करने की मांग की।


उधर आंदोलन का रूप और उग्र होता दिख रहा है। मंच से ही युवा जाकिर हुसैन और पल्लू महाराज ने आत्मदाह की चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द फैसला नहीं हुआ तो वे चरम कदम उठाने को तैयार हैं।


सिहोरा जिला आंदोलन अब निर्णायक मोड़ पर पहुँच चुका है और हालात बेहद संवेदनशील बने हुए हैं।

प्रशांत बाजपेई
प्रशांत बाजपेई

Join WhatsApp


❌ No active feeds found.