CG | Mon, 19 January 2026

No Ad Available

श्रद्धालुओं ने हिरण नदी में लगाई आस्था की डुबकी, सूर्य देव को किया प्रणाम

15 Jan 2026 | प्रशांत बाजपेई | 436 views
श्रद्धालुओं ने हिरण नदी में लगाई आस्था की डुबकी, सूर्य देव को किया प्रणाम

श्रद्धालुओं ने हिरण नदी में लगाई आस्था की डुबकी, सूर्य देव को किया प्रणाम

मकर संक्रांति पर सतधारा घाट व गंजताल के दो दिवसीय मेले में उमड़ी ग्रामीणों की भारी भीड़


सिहोरा।


सूर्य के उत्तरायण होने के साथ मकर संक्रांति का पावन पर्व क्षेत्र में श्रद्धा, आस्था और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सतधारा स्थित हिरण नदी के तट पर सुबह से ही श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। श्रद्धालुओं ने परिवार सहित हिरण नदी के पवित्र जल में स्नान कर आस्था की डुबकी लगाई तथा भगवान सूर्य देव को अर्घ्य देकर प्रणाम किया। स्नान के उपरांत श्रद्धालुओं ने तिल के लड्डू खाए और एक-दूसरे को पर्व की शुभकामनाएं दीं।

मकर संक्रांति के मौके पर सतधारा घाट पर विशेष धार्मिक माहौल देखने को मिला। सुबह से ही श्रद्धालुओं के पहुंचने का क्रम जारी रहा, जिससे घाट क्षेत्र में रौनक बनी रही। इसी के साथ मझौली तहसील की ग्राम पंचायत गांधीगंज (गंजताल) में आयोजित दो दिवसीय मेले का भव्य शुभारंभ भी संक्रांति के दिन हुआ।

जनपद अध्यक्ष रश्मि मनेंद्र अग्निहोत्री ने सतधारा घाट स्थित शिव मंदिर में विधिवत पूजन-अर्चन कर मेले का शुभारंभ किया। मेले के पहले ही दिन गंजताल सहित आसपास के ग्रामीण अंचलों से बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे।

सरपंच परमानंद प्रजापति ने बताया कि मेले में मनिहारी, खिलौने, घरेलू सामान की दुकानों पर जमकर खरीदारी हुई। पारंपरिक जलेबी व मिठाइयों का लोगों ने आनंद लिया, वहीं बच्चों ने छोटे-बड़े झूलों का जमकर लुत्फ उठाया। गुरुवार को भी मेले में भारी भीड़ उमड़ने की संभावना जताई जा रही है।

प्रशांत बाजपेई
प्रशांत बाजपेई

Join WhatsApp


❌ No active feeds found.