CG | Fri, 19 September 2025

Ad

सीएम साय ने बीजेपी प्रवक्ता उज्जवल दीपक की तारीफ की, मुलाकात में कहा - मैं आपके डिबेट्स देखता हूँ लगातार

16 Aug 2025 | WEENEWS DESK | 17 views
सीएम साय ने बीजेपी प्रवक्ता उज्जवल दीपक की तारीफ की, मुलाकात में कहा - मैं आपके डिबेट्स देखता हूँ लगातार

रायपुर। सीएम साय ने बीजेपी प्रवक्ता उज्जवल दीपक की तारीफ की, मुलाकात की जानकारी शेयर करते बीजेपी प्रवक्ता उज्जवल दीपक ने x पोस्ट में बताया, "मैं आपके डिबेट्स लगातार देखता हूँ" कल रात्रि माननीय मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से भेंट कर प्रदेश प्रवक्ता के नवीन दायित्व हेतु मुझे आशीर्वाद प्रदान करते हुए जब उन्होंने ये कहा तो मन प्रफुल्लित हो गया

जब प्रदेश के मुख्यमंत्री आपको ऐसा कहें तो मुझ जैसे सामान्य कार्यकर्ता के लिए ये निश्चित ही गर्व का पल है। हमारी भाजपा एक परिवार है और आपके मुखिया अपने परिवार के हर सदस्य के कार्यों को ना सिर्फ देखते है बल्कि अवसर मिलने पर पीठ थपथपा कर परिवार के हित में यूँ ही सतत कार्य करने के लिए प्रेरित भी करते हैं।

WEENEWS DESK
WEENEWS DESK

Join WhatsApp


❌ No active feeds found.