CG | Fri, 02 January 2026

No Ad Available

रात 12 बजते ही होगा यीशु का जन्म, रोशनी से जगमगाए गिरजाघर

24 Dec 2025 | प्रशांत बाजपेई | 102 views
रात 12 बजते ही होगा यीशु का जन्म, रोशनी से जगमगाए गिरजाघर

रात 12 बजते ही होगा यीशु का जन्म, रोशनी से जगमगाए गिरजाघर

क्रिसमस पर न्यू लाइफ चर्च खितौला व मार्थोमा चर्च सिहोरा में होंगे कैरोल गीत


सिहोरा


प्रभु यीशु मसीह का जन्मदिन क्रिसमस गुरुवार को क्षेत्र में श्रद्धा, उत्साह और उमंग के साथ मनाया जाएगा। क्रिसमस को लेकर खितौला का न्यू लाइफ चर्च और सिहोरा का मार्थोमा चर्च रंगीन रोशनी से सजे हुए हैं। जैसे ही रात 12 बजेगी, प्रभु यीशु के जन्म की खुशी में विशेष प्रार्थना और आराधना की जाएगी।

कैरोल संध्या व नाट्य मंचन का आयोजन

क्रिसमस की पूर्व संध्या पर गिरजाघरों में कैरोल संध्या, प्रभु यीशु मसीह के जन्म से जुड़े नाटकों का मंचन और गांव-गांव कैरोल सिंगिंग का सिलसिला 21 दिसंबर से लगातार चल रहा है। न्यू लाइफ चर्च के पास्टर गुडविन मसीह ने बताया कि क्रिसमस के पूर्व कैरोल गायन किया गया है और गुरुवार को विशेष आराधना संपन्न होगी। वहीं मार्थोमा चर्च में शाम 6 बजे कैरोल संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें स्कूल के विद्यार्थियों ने प्रभु यीशु के जन्म वृत्तांत को नाटक के माध्यम से प्रस्तुत किया।

25 दिसंबर को प्रभु भोज आराधना

क्रिसमस पर्व पर 25 दिसंबर की सुबह 8:30 बजे प्रभु भोज आराधना होगी।

गांव-गांव गूंज रहे कैरोल गीत

क्रिसमस को लेकर मसीह समाज के लोग सिहोरा, मझौली सहित आसपास के गांवों में कैरोल गीत गाकर प्रभु यीशु मसीह के आगमन की बधाइयां दे रहे हैं। यह कैरोल सिंगिंग 24 दिसंबर तक लगातार जारी रहेगी, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हो रहे हैं।

प्रशांत बाजपेई
प्रशांत बाजपेई

Join WhatsApp


❌ No active feeds found.