CG | Mon, 19 January 2026

No Ad Available

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह–2026: गोसलपुर शासकीय हाई स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

14 Jan 2026 | प्रशांत बाजपेई | 225 views
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह–2026: गोसलपुर शासकीय हाई स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह–2026: गोसलपुर शासकीय हाई स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित


सिहोरा


37वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह–2026 के अंतर्गत भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के निर्देशानुसार नेशनल हाईवे इंफ्रा ट्रस्ट (एनएचआईटी) की टीम द्वारा गोसलपुर शासकीय हाई स्कूल में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में कम उम्र से ही सड़क सुरक्षा के प्रति समझ विकसित करना और उन्हें जिम्मेदार सड़क उपयोगकर्ता बनाना रहा।

कार्यक्रम में विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा माह के उद्देश्य, सुरक्षित सड़क व्यवहार, यातायात नियमों, पैदल चलने एवं सड़क पार करने की सही विधियों की जानकारी दी गई। साथ ही ट्रैफिक साइन बोर्ड, लेन अनुशासन, सुरक्षित पार्किंग, ज़ेब्रा क्रॉसिंग के उपयोग तथा कोहरे के मौसम में अतिरिक्त सावधानी बरतने के विषय में विस्तार से बताया गया।

विद्यार्थियों की रचनात्मकता बढ़ाने के लिए सड़क सुरक्षा विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें भाग लेने वाले बच्चों को स्टेशनरी सामग्री देकर प्रोत्साहित किया गया।

कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं स्टाफ उपस्थित रहे। एनएचआईटी की ओर से परियोजना प्रबंधक क्रांति कुमार, सेफ्टी मैनेजर लोकेंद्र शर्मा तथा कॉरिडोर टीम की सक्रिय सहभागिता रही। इस तरह के कार्यक्रम आगे भी जारी रखने की बात कही गई।

प्रशांत बाजपेई
प्रशांत बाजपेई

Join WhatsApp


❌ No active feeds found.