CG | Thu, 07 August 2025

No Ad Available

Raipur Breaking: शेयर मार्केट में रकम दोगुनी करने का झांसा देकर महिलाओं से की ठगी, महिला गिरफ्तार

06 Aug 2025 | WEENEWS DESK | 14 views
Raipur Breaking: शेयर मार्केट में रकम दोगुनी करने का झांसा देकर महिलाओं से की ठगी, महिला गिरफ्तार

रायपुर।राजधानी रायपुर के आजाद चौक थाना क्षेत्र में एक महिला द्वारा मोहल्ले की महिलाओं से लोन की रकम हड़पने और शेयर मार्केट में दोगुना मुनाफा दिलाने का झांसा देकर लाखों रुपए की धोखाधड़ी किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी महिला को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रार्थिया ज्योति यादव, निवासी घनश्याम मंदिर के पास, हांडीपारा, थाना आजाद चौक, रायपुर ने थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उसकी परिचित महिला प्रेरणा शर्मा, पति संपन्न शर्मा, उम्र 49 वर्ष, निवासी ब्राह्मणपारा, थाना आजाद चौक ने महिलाओं के समूह को बैंक से लोन दिलाने और उस रकम को शेयर बाजार में निवेश कर दोगुना करने का लालच दिया।


आरोपी महिला प्रेरणा शर्मा ने इस झांसे में कई महिलाओं को फंसाया और विभिन्न बैंकों से व्यक्तिगत लोन दिलवाया। प्रार्थिया ज्योति यादव ने बताया कि उसने आरोपी के कहने पर 3,75,000 रुपये का लोन लिया, जिसे आरोपी ने अपने पास रख लिया और कहा कि वह उसे शेयर बाजार में निवेश करेगी, जिससे रकम जल्दी ही दोगुनी होकर वापस मिल जाएगी। इसी प्रकार मोहल्ले की अन्य कई महिलाओं को भी आरोपी ने अपने झांसे में लेकर उनसे लाखों रुपए की ठगी की। जब लंबे समय तक ना मुनाफा मिला, ना मूलधन वापस आया, तब महिलाओं को ठगी का अहसास हुआ और उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज कराई।


थाना आजाद चौक पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी महिला के विरुद्ध अपराध क्रमांक 221/2025, धारा 318(4) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया। पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी महिला प्रेरणा शर्मा को विधिवत गिरफ्तार कर लिया और न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस के अनुसार, आरोपी महिला ने सुनियोजित तरीके से समाज की महिलाओं को विश्वास में लेकर उन्हें आर्थिक रूप से नुकसान पहुंचाया। वर्तमान में पुलिस अन्य पीड़ित महिलाओं से भी संपर्क कर रही है ताकि ठगी की पूरी राशि और पीड़ितों की संख्या का पता लगाया जा सके। आजाद चौक थाना प्रभारी ने बताया कि इस प्रकार की वित्तीय धोखाधड़ी के मामलों में महिलाओं और आम नागरिकों को सतर्क रहने की आवश्यकता है। बिना पुख्ता जानकारी और वैध निवेश चैनल के किसी के कहने पर पैसे देना या निवेश करना जोखिम भरा हो सकता है। प्रकरण की विवेचना जारी है और पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि क्या इस ठगी के पीछे और भी कोई व्यक्ति या नेटवर्क शामिल है। जल्द ही इस मामले में और खुलासे हो सकते हैं।

WEENEWS DESK
WEENEWS DESK

Join WhatsApp