मोहतरा टोल प्लाजा पर ‘वूलू’ प्रीमियम महिला शौचालय का उद्घाटन
सिहोरा
रीवा–कटनी–जबलपुर–लखनादौन राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना के अंतर्गत नेशनल हाईवे इंफ्रा ट्रस्ट (एनएचआईटी) द्वारा मोहतरा टोल प्लाजा पर आज 23 दिसंबर 2025 को ‘वूलू’ प्रीमियम महिला शौचालय का शुभारंभ किया गया। यह सुविधा राष्ट्रीय राजमार्ग पर यात्रा करने वाली महिलाओं के लिए स्वच्छ, सुरक्षित और आधुनिक व्यवस्था उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल मानी जा रही है।
‘वूलू’ भारतीय राष्ट्रीय राजमार्गों पर शुरू की गई एक प्रीमियम एवं वातानुकूलित महिला शौचालय सेवा है, जिसे विशेष रूप से महिलाओं की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। यह केवल एक शौचालय नहीं, बल्कि महिला-केंद्रित स्पेस है, जहां स्वच्छता के साथ सुरक्षा और सुविधा का विशेष ध्यान रखा गया है। इस पहल का उद्देश्य महिलाओं को यात्रा के दौरान सम्मानजनक और विश्वस्तरीय स्वच्छता सुविधा प्रदान करना है, जिससे उनकी यात्रा अधिक सहज और निश्चिंत बन सके।
उद्घाटन अवसर पर परियोजना प्रबंधक जबलपुर अमृत लाल साहू, मैनेजर (टेक) परवीन, आरकेजेएल प्रोजेक्ट के प्रोजेक्ट प्रबंधक जी. क्रांति, प्लाजा मैनेजर पृथ्वी राठी, इंसिडेंट मैनेजर कमल तंवर, एचआर संजय मिश्रा सहित परियोजना से जुड़े समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
एनएचआईटी की यह पहल महिला सशक्तिकरण, स्वच्छ भारत मिशन और यात्री सुविधाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में एक सराहनीय कदम है।