बिलासपुर। शहर के सरकंडा इलाके में रघु विहार स्थित मेडिटेशन ट्रेनिंग सेंटर में बुधवार को खास कार्यक्रम आयोजित हुआ। यहां बिलासपुर प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का सम्मान किया गया। संस्था के सदस्यों ने पत्रकारों को शॉल, श्रीफल और स्मृति चिन्ह देकर उनका हौसला बढ़ाया। इस दौरान प्रेस क्लब की ओर से भी संस्था को एक स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
कार्यक्रम में प्रेस क्लब के अध्यक्ष अजीत मिश्रा ने मेडिटेशन सेंटर के सामाजिक और आध्यात्मिक कामों की तारीफ की। उन्होंने कहा कि समाज को सही दिशा दिखाने में ऐसी संस्थाओं का बड़ा योगदान है। सचिव संदीप करिहार ने एक बड़ा प्रस्ताव रखते हुए कहा कि आने वाले समय में बिलासपुर के पत्रकारों को आध्यात्मिक शांति और अनुभव के लिए माउंट आबू के भ्रमण पर ले जाया जाएगा।
मीडिया की ताकत को सराहा
सेंटर के केयर टेकर बीके विकास भाई ने मीडिया की अहमियत बताते हुए कहा कि भगवान के बाद अगर किसी की आवाज में सबसे ज्यादा दम है, तो वह मीडिया ही है। पत्रकार समाज के आखिरी व्यक्ति तक पहुंचकर उसे जागरूक करते हैं। कार्यक्रम का संचालन बीके शारदा बहन ने किया, वहीं स्वागत बीके अंजली और बीके अनुराधा बहन ने किया।
प्रेस क्लब अध्यक्ष अजीत मिश्रा, उपाध्यक्ष विजय क्रांति तिवारी, सचिव संदीप करिहार, कोषाध्यक्ष किशोर कुमार सिंह और सह-सचिव हरिकिशन गंगवानी का पारंपरिक सम्मान हुआ।
इस दौरान सचिव संदीप करिहार ने कहा कि आज के दौर में जहां खबरें बहुत तेजी से फैलती हैं, वहां नैतिक मूल्यों का होना बहुत जरूरी है।
कार्यक्रम में प्रेस क्लब कार्यकारिणी के सदस्य कैलाश यादव समेत कई पत्रकार और संस्था के सदस्य मौजूद रहे।
इनकी रही उपस्थिति...
इस गरिमामय आयोजन में प्रेस क्लब के सदस्यों के साथ-साथ संस्था की ओर से बीके चक्रधर भाई, बीके सुभाष भाई और बीके दिलावर भाई भी शामिल हुए। पूरा कार्यक्रम बहुत ही सकारात्मक माहौल
में संपन्न हुआ।