CG | Sat, 01 November 2025

No Ad Available

माता कौसल्या की जन्मभूमि कोसला में फिल्माया जाएगा जस गीत, 40 कलाकारों के साथ आएंगे निर्देशक उत्तम तिवारी

07 Aug 2025 | WEENEWS DESK | 188 views
माता कौसल्या की जन्मभूमि कोसला में फिल्माया जाएगा जस गीत, 40 कलाकारों के साथ आएंगे निर्देशक उत्तम तिवारी

शिवरीनारायण। भगवान श्रीराम की माता कौसल्या की जन्मभूमि कोसला में 8 अगस्त को एक भव्य जस गीत "कौसल्या महमाई" का फिल्मांकन होगा। इस भक्तिपूर्ण आयोजन के लिए प्रसिद्ध फिल्म निर्माता और निर्देशक उत्तम तिवारी अपने 40 कलाकारों के दल के साथ कोसला पहुंचेंगे। यह फिल्मांकन कोसला स्थित प्राचीन माता कौसल्या मंदिर और उसके परिसर में दिनभर चलेगा। इस दौरान गीतकार दुर्गा प्रसाद पारकर और नगर पंचायत शिवरीनारायण के पूर्व अध्यक्ष डॉ. शांति कुमार कैवर्त्य भी विशेष रूप से मौजूद रहेंगे।



तैयारियों में जुटे कोसला के ग्रामीण


यह जस गीत पूरी तरह से माता कौसल्या और कोसला धाम की महिमा पर आधारित है। फिल्मांकन के दौरान कलाकारों द्वारा भक्तिभाव से परिपूर्ण गीत, संगीत और नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी जाएगी। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए कोसला और आसपास के ग्रामीण बड़ी तैयारियों में जुटे हुए हैं। स्थानीय स्तर पर उत्तम तिवारी और उनकी टीम को हरसंभव सहयोग देने के लिए बुजुर्ग, युवा और महिलाएं बड़ी संख्या में मौजूद रहेंगे।

मंदिर को 1001 दीपों से सजाया जाएगा

इस ऐतिहासिक क्षण को यादगार बनाने के लिए माता कौसल्या मंदिर को भव्य रूप से सजाया जा रहा है। मंदिर और उसके परिसर को 1001 पवित्र दीपों से रोशन किया जाएगा, जिससे पूरा माहौल और भी दिव्य हो जाएगा। इस पावन अवसर का साक्षी बनने के लिए कोसला तीर्थ क्षेत्र के भक्तों से अपील की गई है कि वे बड़ी संख्या में शामिल होकर इस धार्मिक कार्यक्रम का हिस्सा बनें। इस जानकारी को गौरव तिवारी और अशोक साहू ने दी है।

WEENEWS DESK
WEENEWS DESK

Join WhatsApp


❌ No active feeds found.