रात्रि 9:30 बजे लक्ष्य जिला सिहोरा आंदोलन समिति के पदाधिकारियों की प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव जी से कलेक्ट्रेट जबलपुर में चर्चा हुई।
सिहोरा
सिहोरा जिला के संबंध में समिति ने अपना पक्ष रखा कि सरकार की मनसा के अनुरूप यदि सिहोरा को जिला बनाया जाता है तो सिलोंडी,बचैया, ढीमरखेड़ा, बहोरीबंद,खमतरा, बाकल, स्लीमनाबाद,मझौली,पान उमरिया जैसे क्षेत्रों की दूरी जिला मुख्यालय से 70 किलोमीटर से कम हो जाएगी ।साथ ही सिहोरा को जिला बनाए जाने से वर्तमान में किसी भी कार्यालय हेतु अलग से भवन बनाने की तत्काल आवश्यकता भी नहीं होगी। राजस्व के मामले में भी सिहोरा मिनी भिलाई से कम नहीं है।समिति ने वर्ष 2001 से 2003 के मध्य जिला बनाए जाने की सम्पूर्ण प्रक्रिया हो जाने तथा 2023 के विधानसभा चुनाव के पूर्व के वादों का भी जिक्र किया। समिति के पदाधिकारी का दावा सुनने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि सिहोरा का मामला मेरे संज्ञान में है,देखता हूं।चर्चा के दौरान समिति के विकास दुबे, सुशील जैन,अनिल जैन ,कृष्ण कुमार कुररिया,संतोष पांडे,संतोष वर्मा, जितेंद्र श्रीवास, प्रभात कुररिया, राजेश चौबे,मनीष शुक्ला,संजय पाठक,आशीष तिवारी सहित पूर्व सिहोरा भाजपा विधायक दिलीप दुबे एवं वर्तमान विधायक संतोष बरकड़े उपस्थित रहे।