CG | Thu, 07 August 2025

No Ad Available

कलेक्टर ने सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का लाभ लोगों को देने के निर्देश

07 Aug 2025 | WEENEWS DESK | 8 views
कलेक्टर ने सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का लाभ लोगों को देने के निर्देश


जशपुर। कलेक्टर रोहित व्यास ने मंगलवार को साप्ताहिक समय सीमा की बैठक लेकर स्मार्ट मीटर लगाने की प्रगति और केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी “सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना” की विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि यह योजना अपने घरों में बिजली बचत करने की बहुत अच्छी योजना है। घर की छत पर सोलर पैनल स्थापित कर ऊर्जा बचत और पर्यावरण को संरक्षित किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि सोलर पैनल लगाने की कुल लागत लगभग ₹4.80 लाख लागत आती है। जिसमें से ₹78,000 की सब्सिडी शासन द्वारा सीधे हितग्राही के खाते में भेजा जाता है। सोलर पैनल सूर्य की प्राकृतिक ऊर्जा से बिजली उत्पन्न करता है, जिससे बिजली बिल में भारी बचत होती है और पर्यावरणीय संतुलन बनाए रखने में सहायता करता है। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ अभिषेक कुमार अपर कलेक्टर प्रदीप कुमार साहू सभी एसडीएम जनपद सीईओ और जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।



कलेक्टर ने जशपुर के सभी पर्यटन स्थलों में साइन बोर्ड लगाने के भी निर्देश दिए ताकि पर्यटकों को स्थल की जानकारी हो सके और उनको जाने में आसानी हो। विपणन विभाग के अधिकारी को सोसायटी से धान का उठाव करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने कहा की भारत सरकार के निर्देशानुसार 2 अगस्त से 15 अगस्त हर घर तिरंगा अभियान चलाया जाना है। इस दौरान विभिन्न गतिविधियों का भी आयोजन किया जाएगा ग्राम पंचायतों में श्रमदान करके सार्वजनिक स्थलों की साफ सफाई की जाएगी, स्व सहायता समूह की दीदियों और तिरंगा राखी तैयार किया जाएगा। शासकीय स्कूलों और महाविद्यालयों में रंगोली और वाद विवाद प्रतियोगिता, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजन किया जाएगा।तिरंगा बाईक रैली, आयोजित की जाएगी साथ ही सेल्फी विथ तिरंगा के साथ फोटो लेकर harghartiraga.com में हेसटेग करके सोशल मीडिया में अपलोड करना होगा। कलेक्टर ने मुख्यमंत्री जनदर्शन मुख्यमंत्री घोषणा,कलेक्टर जनदर्शन और टी एल के लंबित प्रकरणों की विस्तार से जानकारी ली और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

WEENEWS DESK
WEENEWS DESK

Join WhatsApp